[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गुन्ती गांव में कचरे को लेकर दो पक्षों में आपसी झगड़ा, झगड़े का वीडियो हुआ वायरल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

गुन्ती गांव में कचरे को लेकर दो पक्षों में आपसी झगड़ा, झगड़े का वीडियो हुआ वायरल

गुन्ती गांव में कचरे को लेकर दो पक्षों में आपसी झगड़ा, झगड़े का वीडियो हुआ वायरल

पचेरी कलां : पचेरी कलां थाना क्षेत्र के गुन्ती गांव में बीती शाम कचरे को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। आपसी झगड़े में दोनों पक्षों के चोटे आई हैं। गुन्ती गांव के जोगेंन्द्र पुत्र जगदेव ने रिपोर्ट दी कि शनिवार साय करीब 6 बजे के लगभग सुरेश पुत्र धर्मपाल अपने खेत से घर आ रहा था तो उस समय रास्ते में भुपसिंह, कंवर सिंह, कृष्ण पुत्र भादर मल, सोनू ऊर्फ बालाजी पुत्र भुपसिंह, प्रवीण पुत्र सुभाष, बिल्लु ऊर्फ डोला पुत्र भगवानाराम, बलजीत पुत्र श्रीचन्द, श्रीचन्द पुत्र विशम्बर, नीलम पत्नी भुपसिंह, बसन्ती पत्त्रि कंवर सिंह, अलका पत्नि कृष्ण कुमार, हाथो में लाठी व लोहे की राड़ लेकर घात लगाकर बैठें थे जैसे ही सुरेश वहां पहुंचा तो उन्होने सुरेश के उपर सभी ने मिलकर हमला कर दिया सुरेश की चिख पुकार सुन कर मैं व शीशपाल पुत्र कंवर सिंह दौड़ कर सुरेश को छुटाने की कोशिश की तो सभी महिला व पुरूषो ने मिलकर हमारे पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे हमारे हाथ, पैर एंव पुरे शरीर पर गम्भीर चोटे आई है और मेरा चचेरा भाई सुरेश निजी होस्पीटल सिघांना में रात से भर्ती है। जिसकी हालात नाजुक है।

वही दूसरे पक्ष से सोनू पुत्र भूप सिंह ने रिपोर्ट दी कि उसके पास शीशपाल पुत्र कंवर सिंह का फोन आया और पुछा की कहां है तो मैने ने कहां घर पर हूं उसके बाद शाम करीब 7 बजे उक्त शीशपाल पुत्र कंवर सिंह, उदयभान पुत्र हरिराम, नीरज पुत्र उदयभान, बिजेन्द्र पुत्र जगदेव, जोगेन्द्र पुत्र जगदेव, लोकेश पुत्र सुरेन्द्र, संदीप पुत्र सुधान, सुरेश पुत्र धर्मपाल, धमेन्द्र पुत्र बनवारी लाल, विरेन्द्र पुत्र जलदीप, राजकरण पुत्र देशराज सभी एक राय होकर गाड़ीयो व मोटर साईकिल पर लाठी डंडें व देशी कटटा लेकर आये और घर में घुसकर हमला कर दिया जिससे कई लोगों के मुंह व हाथ पैरो पर चोटें आई है। जैसा कि गुन्ती गांव के इस झगड़े का एक विडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति को कुछ महिलाओ व पुरूषों ने एक व्यक्ति को धक्का मुक्की दे रहे है और एक महिला लकड़ी हाथ में लेकर लहरा रही है। वही इस मामले के जांच नरेश कुमार सहायक उप निरीक्षक को सौंपी है।

शनिवार शाम को गुन्ती गांव से थाने में फोन आया कि दो पक्ष आपस में झगड़ रहे हैं मौके पर जाप्ता भेजा जहां पर दोनों पक्ष नहीं मिले थाने पर आने के बाद दोनों पक्ष उपस्थित होकर रिपोर्ट दी है। मामले की जांच निष्पक्षता से की जाएगी जांच जारी है। – थानाधिकारी राजपाल यादव पचेरी कलां

मैं घर पर था मुझे इस झगड़े का नहीं पता चला झगड़ा खत्म होने के बाद जब यह लोग घर पर घायल होकर आए तब पता चला मैं तुरंत उपचार के लिए इनको लेकर हॉस्पिटल गया मुझे इस मामले में जानकारी नहीं थी। मेरी राजनीतिक छवि खराब करने के लिए मेरा नाम दिया गया है। – सरपंच नीरज राव

Related Articles