जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर स्थित सनसिटी रिसोर्ट में तहफ्फुज-ए-औकाफ कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मदरसा जामिया बरकातुल इस्लाम खीरवा के कुलपति मौलाना हसन महमूद कासमी ने की। कार्यक्रम का आगाज कारी शरीफ ने तिलावत-ए-कुरआन से किया। मौलवी हारून ने नात शरीफ पेश की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी मौलाना फज़लुर रहीम मुजद्दिदी ने कहा कि हमारे देश का सविधान इस बात की जमानत देता है कि देश के सभी लोगों को अपने मजहब और तहजीब और संस्कृति पर जिंदगी गुजारने का हक हासिल है। बोर्ड के सेक्रेटरी मौलाना उमरेन महफूज रहमानी ने कहा कि हमारे पुरखों ने वक्फ जायदादों की शक्ल में जो सरमाया छोड़ा है, हम उस सरमाया के सिलसिले में सरकार की दखल अंदाजी को बर्दाश्त नहीं कर सकते। बोर्ड के मेंबर मौलना अबू तालिब रहमानी ने कहा कि इस्लाम मजहब इंसानियत और भाईचारे की तालीम देता है। इस अवसर पर राजस्थान वक्फ बोर्ड चेयरमेन डॉ खानू खान बुधवाली, सीकर लोकसभा सांसद अमराराम, आदर्श नगर जयपुर के विधायक रफीक खान, पूर्व विधायक चूरू हाजी मकबूल मंडेलिया, राजस्थान मदरसा बोर्ड के चेयरमेन एम डी चोपदार, मुफ्ती शकील कासमी, मौलाना शौकत कासमी, मुफ्ती इरशाद कासमी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम से एक मेमोरेंडम सीकर सांसद अमराराम कामरेड को सोपा गया जिसमें वक्फ संपत्तियों के संरक्षण के बारे में कहा गया । शेखावाटी अंचल से आए हुए हजारों की संख्या में लोगों ने शिरकत की सीकर, झुंझुनूं, चूरू, नागौर, से आए हुए सभी ने वक्फ संरक्षण को लेकर आवाज उठाई। ओर मौलाना अब्दुल जब्बार, कारी करामत खान, मुफ्ती लुकमान, मुफ्ती अब्दुल वहाब मौलवी शौकत, कारी जहीर, मौलवी मूसा खान, मौलवी जुबेर, डॉ अखतर खान, मुबारक खान, अब्दुल जब्बार खत्री, हाफिक अब्दुल सत्तार ने कार्यक्रम में सहयोगी भूमिका निभाई। इस दौरान हाजी याकूब थीम, चांद मोहम्मद, मौलाना यूनुस, मुफ्ती शफीक, मौलाना इमरान, हाफिज मुबारक, मौलाना खुरशीद, मौलाना रमजान, मोहम्मद अली पठान, यूनुस खान, अयाज खान, हाफिज अहमद, शेर खान, मनवर खान, गौस मोहम्मद, मुश्ताक खान मोयल, जाफर खान डीके, कारी शबीर, मौलवी अब्दुल वाहिद, साबिर खान, महबूब खान सहित हजारों की संख्या में लोग शामिल रहे। संचालन मौलाना असद और मुफ्ती कफील ने संयुक्त रूप से किया।