[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

स्काउट गाइड स्थापना दिवस मनाया गया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

स्काउट गाइड स्थापना दिवस मनाया गया

स्काउट गाइड स्थापना दिवस मनाया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार

नवलगढ़ : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ नवलगढ़ में 75 वां स्काउट गाइड स्थापना दिवस मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर दयाशंकर जांगिड विशिष्ट अतिथि सी बी ई ओ. एवं प्रभारी कमिश्नर अशोक शर्मा, संरक्षक कैलाश चोटिया, जिलाध्यक्ष गंगाधर सिंह सुण्डा, ए सी बी ई ओ कुलदीप पुनिया रहे । अध्यक्षता नवलगढ संघ के प्रधान मुरली मनोहर चौबदार ने की । कार्य क्रम में स्काउटिंग के जन्म दाता लार्ड बैडेन पावेल के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित की गई । लीडर ट्रेनर रामावतार सबलानिया द्वारा स्काउट गाइड प्रतिज्ञा का दौरान करवाया गया । स्काउटिंग का इतिहास पर चर्चा की गई । नवलगढ में स्काउटिंग के पुरोधा सागर मल सैनी, गाइड कमिश्नर स्व मुनिष बाला सक्सेना, रविप्रकाश माथुर को याद किया । कार्यालय विकास पर चर्चा की गई । अवसर पर रेलवे के वाणिज्य अधीक्षक औमप्रकाश आर्य, फर्स्ट क्लास स्काउट अरविंद आशीवाल, उपप्रधान पंकज शाह,ओमप्रकाश सेन, रामावतार बील, आजीवन सदस्य सीताराम घोडेला, सुरेन्द्र ख्यालिया, स्काउटर रूक्मानंद खत्री, महेंद्र कुमार सैनी, स्काउट विष्णु सैनी, अंशु सैनी, प्रियांशु सैनी, करण सैनी, निखिल सैनी आदि उपस्थित रहे । संचालन कार्य लीडर ट्रेनर रामावतार सबलानिया ने किया ।

Related Articles