[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खाटूश्यामजी में कलेक्टर आज लेंगे बैठक, यातायात, पार्किंग व अतिक्रमण पर ठोस कदम उठाना हैं बड़े मुद्‌दे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खाटूश्यामजीटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

खाटूश्यामजी में कलेक्टर आज लेंगे बैठक, यातायात, पार्किंग व अतिक्रमण पर ठोस कदम उठाना हैं बड़े मुद्‌दे

अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, सफाई व्यवस्था में भी करेंगे सुधार

खाटूश्यामजी : बाबा श्याम के कार्तिक शुक्ल एकादशी पर आयोजित होने वाले बाबा श्याम के मेले की तैयारियों को लेकर कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय में बैठक होगी। इसमें कार्तिक महोत्सव पर होने वाली भीड़ को लेकर तैयारियों पर चर्चा की जाएगी। बाबा श्याम के कार्तिक महोत्सव पर कड़ी संख्या में भक्त खाटूश्यामजी पहुंचेंगे। ऐसे में जिला प्रशासन के सामने अनेक समस्याएं सामने आएगी। कलेक्टर की होने वाली बैठक में लोगों को अनेक समस्याओं का समाधान होने की उम्मीद है।

खाटूश्यामजी कार्तिक शुक्ल एकादशी के अवसर पर 12 नवम्बर को लगने वाले बाबा श्याम के मेले की तैयारियों को लेकर उपखंड अधिकारी मोनिका सामोर व अधिशाषी अधिकारी देवेन्द्र कुमार जिंदल की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक हुई। बैठक में व्यापारी, धर्मशाला संचालक व मंदिर कमेटी के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

बैठक में एसडीएम सामोर ने सभी से मेले में व्यवस्थाओं को सुगम बनाने के लिए सुझाव लिए। इसके साथ ही एसडीएम ने सफाई रखने, भोजन में शुद्धता रखने, पटाखों पर प्रतिबंध रखने, लाउड स्पीकर को रात्रि दस बजे बाद बंद रखने, धर्मशाला व दुकानों के सामने कचरा पात्र रखने के लिए कहा। इस दौरान व्यापारियों ने तिलक लगाने वाले, भिखारियों व हाथ ठेलों पर कार्रवाई करने के लिए कहा। इसके साथ ही धर्मशाला संचालकों ने सफाई व्यवस्था सुधारने की मांग रखी। ईओ देवेन्द्र कुमार जिंदल ने कहा कि खाटूश्यामजी में आने वाले भक्त एक सुखद अहसास के साथ जाएं। इसके लिए सभी मिलकर व्यवस्था करें। ईओ ने कहा कि अस्थाई अतिक्रमण को लगातार हटाया जायेगा।

इसके साथ ही सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा। कस्बे में यातायात व्यवस्था सही करने के लिए पुलिस प्रशासन ने चैन व एंगल लगाने के लिए कहा। इन सब पर चैन व एंगल लगाई जाएगी। बैठक में एएसआई रामावतार, स्वास्थ्य निरीक्षक वीरेंद्र सिंह चंदेलिया, ​बिजली विभाग के सहायक अभियंता अश्वनी कुमार, नायब तहसीलदार श्रवन सिंह कुड़ी, गिरदावर मुखराम, पटवारी रोहिताश सैपट, श्री श्याम मंदिर कमेटी से भानूप्रकाश सरोज, व्यापार मंडल मंत्री सोनू जोशी व राजकुमार तिल्किया सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

पार्किंग व्यवस्था : खाटूश्यामजी में कार्तिक मेले में पार्किंग की बड़ी समस्या रहेगी। प्रशासन 52 बीघा में पार्किंग रखती है लेकिन यह पर्याप्त नहीं है। प्रशासन को मण्डा रोड, अलोदा रोड, लामियां रोड व कैरपुरा रोड पर अस्थाई व्यवस्था करनी होगी जिससे अव्यवस्था नहीं हो।

यातायात व्यवस्था : 12 नवम्बर को भरने वाले मेले में प्रशासन को प्राइवेट बसें व सवारी गाड़ी सहित सभी प्रकार के वाहनों का निश्चित स्थान, समय व रूट चार्ट तय करना होगा। इन वाहनों की वजह से भीड़ बढ़ती है और अव्यवस्था बनती है। इनके लिए प्रशासन हमेशा गाइडलाइन बनाता है लेकिन कागजों में सीमित हो जाती है।

पटाखों पर रखना होगा प्रतिबंध : कार्तिक महोत्सव को श्याम भक्त जन्मोत्सव के रूप में मनाते हैं और दशमी व एकादशी की सम्पूर्ण रात्रि आतिशबाजी करते हैं। जिसके चलते प्रदूषण बढ़ने के साथ जान-माल की हानि होने के साथ बड़ा खतरा होने का डर रहता है। प्रशासन को इस पर सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है।

हाथ ठेलों, रेहड़ी व धागे वालों पर कार्रवाई : कस्बे की दर्शन व्यवस्थाओं व बाजार की व्यवस्था को हाथ ठेले, फूल बेचने वाले, रेहड़ी वाले, धागे बेचने वाले, तिलक लगाने वाले और भिखारी खराब करते हैं। जिला प्रशासन इन सब पर ठोस कार्रवाई की आवश्यकता है ताकि भक्त परेशान ना हों।

ई-रिक्शा का हो रूट चार्ट : खाटूश्यामजी में हजारों ई रिक्शा बिना पर​मिट, बिना रजिस्ट्रेशन के नाबालिग बच्चे चला रहे हैं। इनका निश्चित रूट चार्ट नहीं होने से ये दर्शन मार्ग में आड़े-तिरछे खड़े रहते हैं। इससे आमजन व भक्त परेशान हैं। इन पर पर्याप्त कार्रवाई ना होने से हादसे का डर बना रहता है।

दर्शन निकास सुदृढ़ हो : बाबा श्याम के दर्शन के प्रवेश के लिए तो व्यवस्था शानदार रहती है लेकिन दर्शन के बाद निकास मार्ग में भीड़ बढ़ जाती है। दशमी व एकादशी की रात को निकास मार्ग पर आवश्यक सेवाओं वाले साधन पानी का टैंकर, गैस की गाड़ी, सफाई वाहन व दुकान के सामान की गाड़ी जैसे वाहन भीड़ में आते हैं और प्रेशर हो जाता है।

Related Articles