मीट से एक दिन पहले 17 एमओयू और फाइनल हुए:इन्वेस्टर मीट आज, अब तक 1162 करोड़ के 64 एमओयू फाइनल हुए
मीट से एक दिन पहले 17 एमओयू और फाइनल हुए:इन्वेस्टर मीट आज, अब तक 1162 करोड़ के 64 एमओयू फाइनल हुए

नीमकाथाना : राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 के तहत नीमकाथाना में जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट बुधवार को अग्रसेन भवन में होगी। मंगलवार को 17 और नए प्रस्ताव आए। कुल 64 एमओयू फाइनल हो चुके हैं। अब तक करीब 1162 करोड़ के 64 एमओयू फाइनल हो चुके हैं।
जिला उद्योग केंद्र की महा प्रबंधक विकास सिहाग ने बताया कि इन्वेस्टर मीट सुबह 11 बजे शुरू होगी। कलेक्टर शरद मेहरा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों, रीको और जिला उद्योग केंद्र सीकर के अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया। समिट में निवेशकों, प्रमुख उद्यमियों सहित विधायक सुरेश मोदी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को भी बतौर अतिथि आमंत्रित किया गया है। आयोजन स्थल पर 13 स्टाल्स भी लगाई जाएंगी। इनमें 2 स्टाल्स बैंकर्स की, एक स्टाल जिला उत्पाद फालस्फर की, 2 फुटवियर की, 3 स्टाल राजीविका की, इसके अलावा प्लास्टिक उत्पाद की, मार्बल मूर्तियों की, एम्ब्रोडरी सहित अन्य प्रोडक्ट की स्टाल्स लगाई जाएंगी।
इन्वेस्टर मीट में जिले में निवेश संबंधी एमओयू दिखाने के लिए प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इसमें इलाके में निर्मित अनेक प्रोडक्ट्स दिखाए जाएंगे। ताकि इन्वेस्टर प्रोडक्ट्स से प्रेरित हो सके व प्रोत्साहित होकर इन्वेस्टमेंट के लिए आगे आएं। राज्य स्तरीय निवेश की संभावना व जिले की भौगोलिक, सांस्कृतिक एवं औद्योगिक परिदृश्य का चित्रण करते हुए डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई जाएगी।
निवेशकों को एमओयू साइन की फाइल सौंपी जाएगी। कलेक्टर शरद मेहरा ने आश्वस्त किया है कि जिले में निवेश करने वाले निवेशकों व उद्यमियों की हरसंभव मदद की जाएगी। सभी प्रोजेक्ट्स की 4 साल तक सरकार की ओर से मॉनिटरिंग भी होगी। निवेशकों को आनेवाली समस्याओं का समाधान किया जाएगा।