खेतड़ी में बस विवाद मामले में दूसरा पक्ष आया सामने, किराया मांगने पर की मारपीट
खेतड़ी में बस विवाद मामले में दूसरा पक्ष आया सामने, किराया मांगने पर की मारपीट

खेतड़ी : खेतड़ी में बस किराया विवाद मामले में दुसरे पक्ष ने करवाया मामला दर्ज, जिला परिषद सदस्य पर भाई को बुलाकर रास्ते में रोककर बस कंडक्टर से मारपीट करने का आरोप। बस कंडक्टर बंधा की ढाणी निवासी सुमेर गुर्जर ने खेतड़ी थाने में करवाया मामला दर्ज । जिला परिषद सदस्य व उसके भाई के खिलाफ हुआ मामला दर्ज, वहीं जिला परिषद सदस्य ने पांच जनों के खिलाफ मारपीट, धमकी देने का करवा रखा मामला दर्ज। दोनों मामलों की हेड कांस्टेबल सुगन सिंह कर रहे जांच।