[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राष्ट्रीय एकता के लिए रहें संकल्पित : सहारण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राष्ट्रीय एकता के लिए रहें संकल्पित : सहारण

चूरू नगरपरिषद मुख्यालय पर आयोजित हुई रन फ़ॉर यूनिटी, विधायक हरलाल सहारण, सभापति पायल सैनी, आयुक्त अभिलाषा सिंह सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

चूरू : जिला मुख्यालय पर मंगलवार को रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। चूरू विधायक हरलाल सहारण, सभापति पायल सैनी, आयुक्त अभिलाषा सिंह ने चूरू नगरपरिषद कार्यालय से रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर विधायक सहारण ने कहा कि राष्ट्रीय एकता के लिए सभी संकल्पित रहें। सरदार वल्लभ भाई पटेल आज के समय में प्रासंगिक हैं। पटेल के आदर्शों और विचारों पर चलकर हमें राष्ट्रीय एकता को अपने संस्कारों में सम्मिलित करना है।

सभापति सैनी ने कहा कि हमें अपने आदर्शों के विचारों को अपनाते हुए राष्ट्रीय एकता और अखंडता को सार्थक करना है। इसके लिए अपने विचारों में सकारात्मकता के साथ सामाजिक विभिन्नताओं में एकजुट रहना होगा। रन फॉर यूनिटी नगर परिषद कार्यालय से शुरू होकर चूरू चौपाटी पर जाकर संपन्न हुई। इस दौरान जिला खेल अधिकारी प्रकाश राम गोदारा, जिला युवा अधिकारी डॉ मंगल जाखड़, भारोत्तोलन प्रशिक्षक सीताराम प्रजापत सहित अधिकारी मौजूद रहे। रन फॉर यूनिटी में नेहरू युवा केंद्र से जुड़े स्वयंसेवक, युवा एवं नगर परिषद कार्मिक तथा आम नागरिकों ने भाग लिया।

Related Articles