वीडियो कॉल कर बस की लाइव देनी होगी रिपोर्ट:हर महीने 30 बसों की जांच करनी होगी,रोडवेज के प्रबंध निदेशक ने आदेश जारी किए
वीडियो कॉल कर बस की लाइव देनी होगी रिपोर्ट:हर महीने 30 बसों की जांच करनी होगी,रोडवेज के प्रबंध निदेशक ने आदेश जारी किए

झुंझुनूं : राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने बसों की जांच प्रणाली में पारदर्शिता लाने व घाटे को कम करने के लिए बदलाव किया है। रोडवेज के प्रबंध निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा ने आदेश जारी किए हैं कि अफसर अब ऑफिस में नहीं बैठेंगे। बल्कि उन्हें हर महीने कम से कम 30 बसों की जांच करनी होगी।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को वीडियो कॉल कर उच्चाधिकारियों को बस की लाइव रिपोर्ट देनी होगी। पहले जहां एक-दो अधिकारी फील्ड में बसों की जांच करते थे। वहीं, अब एमडी के आदेश के बाद डिपो के अन्य अधिकारियों को रोजाना बसों की जांच करनी होगी।
एमडी के आदेश के अनुसार 4200 ग्रेड पे से अधिक तनख्वाह वाले अधिकारियों को प्रतिमाह कम से कम 30 बसों की जांच करनी होगी। इसमें 50 प्रतिशत बसें इंटर स्टेट होंगी। इसके अलावा आगारों में कार्यरत यातायात निरीक्षक, सहायक यातायात निरीक्षकों को बसों की जांच का टारगेट भी दिया है। अब – संबंधित फील्ड निरीक्षकों को 70 प्रतिशत बसें स्वयं के आगार की, 20 प्रतिशत बसें जोन की एवं अन्य आगार की 10 प्रतिशत बसें चेक करनी होगी। जांच का समय भी निर्धारित किया है। इसके तहत सुबह 5.30 से 9.30 बजे तथा शाम 6 से रात 9 बजे तक बसों की जांच करनी होगी। उड़नदस्ते द्वारा निरीक्षण की गई एक बस की लाइव रिपोर्टिंग करनी होगी।