एडवोकेट नयन कमल भारती चिड़ावा कोर्ट में सरकारी अधिवक्ता नियुक्त
एडवोकेट नयन कमल भारती चिड़ावा कोर्ट में सरकारी अधिवक्ता नियुक्त

चिड़ावा : राजस्थान सरकार के शासन सचिव विधि राजेश गुप्ता ने आदेश जारी कर एडवोकेट नयन कमल भारती को अपर जिला एवं सेशन न्यायालय, चिड़ावा जिला झुंझुनूं में राज्य सरकार की ओर से पैरवी करने हेतु अपर लोक अभियोजक एवं राजकीय अभिभाषक के पद पर एक वर्ष के लिए नियुक्त किया है। वही वीर प्रकाश झाझड़िया, लोक अभियोजक एवं राजकीय अभिभाषक, चिड़ावा जिला झुंझुनूं को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त किया जाता है।
भारती को सरकारी अधिवक्ता के पद पर नियुक्त करने पर अनेक लोगों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया है। तथा एडवोकेट नयन कमल भारती को बधाई दी है।