जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : सोमवार देर शाम को परिवहन विभाग तथा मेहाड़ा पुलिस ने संयुक्त रूप से ओवरलोड वाहनों पर बड़ी कार्रवाई की। जिससे क्षेत्र में ओवरलोड संचालकों में हड़कंप मच गया। ओवरलोड वाहन चालक अपने वाहनों को इधर-उधर छिपाते नजर आए। सर्वप्रथम स्वयं जिला परिवहन अधिकारी रमेश कुमार यादव तथा मेहाड़ा थाना अधिकारी सरदारमल जाट ने रिकवरी वैन से टैक्स चोरी कर रहे वाहन को वाहन स्वामी के घर किशनपुरा से लाकर थाने में जब्त किया। इस वाहन पर चार लाख पचास हजार रुपए का कर बकाया है। इसके बाद इलाके में ओवरलोड वाहनों पर बड़ी कार्रवाई की गई। जिसमे पांच ओवरलोड डंपर जप्त किए गए तथा एक ट्रेलर जो बिना परमिट एवं बिना टैक्स के चल रहा था उसको भी जब्त किया गया। इस कार्रवाई से लगभग 3 लाख रुपए के राजस्व की प्राप्ति होगी। इस संयुक्त कार्यवाही से ओवरलोड वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। सड़क पर एक भी ओवरलोड वाहन नजर नहीं आया। जिला परिवहन अधिकारी रमेश कुमार यादव ने बताया कि टैक्स चोरी कर रहे वाहनों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। एवं इसी प्रकार लगातार जब्ती की कार्यवाही की जाएगी।