लकड़ियों से भरी पिकअप जब्त
लकड़ियों से भरी पिकअप जब्त

सुलताना : थाना पुलिस और वन विभाय की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुएहरी लकडियों से भरी पिकअप जब्त की। थानाधिकारी भजनाराम ने बताया कि लकड़ी तस्करी रोकने के लिए नाकाबंदी की गई थी। जिसे रोककर तलाशी ली तो हरी लकड़ी भरी मिली। जिस पर पिकअप को जब्त कर लिया। टीम में चनाना चौकी से सुभाषचंद्र लांबा, अनूप कुमार, वन विभाग से रैंजर सुमन कुमारी, वनपाल मुकेश नूनियां, प्रकाश आनंद बुडानिया शामिल थे।