बसई गांव में शेखावत वंश की कुलदेवी जमवाय माता की प्राण प्रतिष्ठा समारोह पूर्वक आयोजित
बसई गांव में शेखावत वंश की कुलदेवी जमवाय माता की प्राण प्रतिष्ठा समारोह पूर्वक आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : खेतड़ी उपखंड के गांव बसई में राजपूत समाज द्वारा शेखावत वंश की कुलदेवी जमवाय माता की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह का आयोजन संपन्न हुआ।प्राण प्रतिष्ठा के बाद एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें करीब 4000 लोगों ने प्रसादी प्राप्त की ।जमवाय माता मंदिर की मुख्य पीठ जमवारामगढ़ में स्थित जमवाय माता मंदिर से अखंड ज्योति राजपूत समाज द्वारा बसई लाई गई रात्रि का जागरण किया गया और आज सुबह प्रातः 8:00 बजे 108 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई जो बसई गांव के मुख्य मार्गो से गाजे बाजे के साथ निकाली गई। मंदिर के मुख्य पुजारी रोहतास भगत ने बताया इस मौके पर प्राण प्रतिष्ठा की पूजा की गई और हवन में पूर्ण आहुति दी गई इस मौके पर सर्व राजपूत समाज बसई उपस्थित रहा।