14 अक्टूबर को 24 घंटे के लिए बंद रहेगी कुंभाराम लिफ्ट परियोजना की जल सप्लाई।
14 अक्टूबर को 24 घंटे के लिए बंद रहेगी कुंभाराम लिफ्ट परियोजना की जल सप्लाई।
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : खेतड़ी खंड के अधिशासी अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग परियोजना गंगाराम मौर्य ने बताया कि खरखड़ा जलाशय में आने वाली मुख्य लाइन 800 एम एम व्यास तथा खेतड़ी कस्बे की 500 एमएम व्यास की मुख्य लाइन में लीकेज होने के कारण कुंभाराम लिफ्ट परियोजना आधारित खरखड़ा क्षेत्र के 40 ग्रामों दो कस्बों तथा गोठड़ा व खेतड़ी की जलापूर्ति 14 अक्टूबर को लगभग 24 घंटे के लिए बाधित रहेगी जिसके कारण इस पूरे क्षेत्र में व इसके अधीन आने वाले सभी ग्रामों में पेयजल की सप्लाई नहीं हो सकेगी।