[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर के करणी माता मंदिर से चुराए थे छत्र:पुलिस ने 7 महीने बाद आरोपी पकड़ा, धोक लगाने के बहाने रात को मंदिर में घुसा था


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर के करणी माता मंदिर से चुराए थे छत्र:पुलिस ने 7 महीने बाद आरोपी पकड़ा, धोक लगाने के बहाने रात को मंदिर में घुसा था

सीकर के करणी माता मंदिर से चुराए थे छत्र:पुलिस ने 7 महीने बाद आरोपी पकड़ा, धोक लगाने के बहाने रात को मंदिर में घुसा था

सीकर : सीकर जिले की धोद थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंदिर से चोरी करने वाले चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोर से मंदिर से चोरी किए हुए चांदी के छत्र भी बरामद किए हैं।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर के पुजारी जगदीश सिंह (72), निवासी संतोषपुरा, धोद ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया था कि गांव संतोषपुरा में स्थित करणी माता मंदिर में 3 मार्च 2024 को देर रात को चोर धोक लगाने के बहाने मंदिर में घुसे। चोर मंदिर में स्थापित करणी माता की मूर्ति के ऊपर लगे 5 चांदी के बड़े छत्र व हजारों रुपए का चढ़ावा चोरी कर भाग गए। सुबह पुजारी मंदिर में पूजा करने आया तो चोरी की वारदात का पता चला। जिसके बाद पुजारी ने ग्रामीणों को घटना की सूचना दी।

पुजारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुरू की

पुजारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने मंदिर के आस-पास लगे सैकड़ो सीसीटीवी फुटेज में चेक किए। जिसके बाद चोर को डिटेन किया गया। इस दौरान आज पुलिस ने चोरी की वारदात के 7 महीने बाद मंदिर में चोरी करने वाले चोर को गिरफ्तार कर लिया है।

पकड़े गए आरोपी की पहचान महेंद्र जांगिड़ (52) निवासी संतोषपुरा, धोद के रूप में हुई है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के कब्जे से चोरी किए हुए चांदी के छत्र भी बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है।

Related Articles