सीकर एसपी यादव को नीमकाथाना एसपी का अतिरिक्त कार्यभार:नायक को राज्यपाल का परिसहाय लगाया, अब नीमकाथाना एसपी का पद खाली
सीकर एसपी यादव को नीमकाथाना एसपी का अतिरिक्त कार्यभार:नायक को राज्यपाल का परिसहाय लगाया, अब नीमकाथाना एसपी का पद खाली

नीमकाथाना : पिछली सरकार में सीकर से अलग होकर नए जिले बने नीमकाथाना के एसपी प्रवीण नायक का ट्रांसफर कर दिया गया है। अब नीमकाथाना एसपी का पद खाली हो चुका है। सीकर एसपी भुवन भूषण यादव अपने पद के साथ अब नीमकाथाना एसपी का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे।
संयुक्त शासन सचिव कनिष्क कटारिया ने राज्यपाल की आज्ञा से आदेश जारी करते हुए बताया कि आईपीएस प्रवीण नायक नूनावत को पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना के पद से परिसहाय राज्यपाल के पद पर लगाया गया है। ऐसे में अब सीकर के एसपी भवन भूषण यादव अपने पद के साथ नीमकाथाना पुलिस अधीक्षक के पद का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे।