नीमकाथाना कलेक्ट्रेट में 17 अक्टूबर को होगी जनसुनवाई:कलेक्टर बोले- समस्याओं का मौके पर होगा निस्तारण, अधिकारियों को देंगे निर्देश
नीमकाथाना कलेक्ट्रेट में 17 अक्टूबर को होगी जनसुनवाई:कलेक्टर बोले- समस्याओं का मौके पर होगा निस्तारण, अधिकारियों को देंगे निर्देश

नीमकाथाना : नीमकाथाना में आमजन की समस्या सुनने और समाधान करने के लिए गुरुवार 17 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट सभागार में जनसुनवाई होगी। जिला स्तरीय जनसुनवाई सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगी।
एडीएम अमिता मान ने बताया कि अक्टूबर महीने में जनसुनवाई कार्यक्रम घोषित किया गया है, जिसके तहत शुक्रवार को ग्राम पंचायत स्तरीय, द्वितीय गुरुवार को उपखंड स्तरीय और तृतीय गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की जाएगी।
अमिता मान ने बताया कि अक्टूबर माह में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई प्रथम गुरुवार को नवरात्रि स्थापना के राजकीय अवकाश होने के कारण 4 अक्टूबर को, उपखंड स्तरीय जनसुनवाई 10 अक्टूबर और जिला स्तरीय जनसुनवाई 17 अक्टूबर को आयोजित होगी। शिकायतकर्ताओं और परिवादियों की समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश देंगे। संवेदनशील वातावरण में जन समस्याओं का निराकरण राज्य सरकार की प्राथमिकता है, ग्राम पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक आने वाली विभिन्न परिवेदनाओं का शुरुआती स्तर पर ही निस्तारण कर परिवादियों को राहत पहुंचाई जाएगी।