नीमकाथाना में किसानों ने सौंपा ज्ञापन:बाजरे की कीमत में अंतर का भुगतान करने और खराब फसल का मुवावजा देने की मांग
नीमकाथाना में किसानों ने सौंपा ज्ञापन:बाजरे की कीमत में अंतर का भुगतान करने और खराब फसल का मुवावजा देने की मांग

नीमकाथाना : नीमकाथाना किसान महापंचायत ने बाजरे की फसल कम भाव में नहीं बेचने और किसानों की फसल खराबे को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने कहा कि अगर मांगे नहीं मानी जाएंगी तो आंदोलन किया जाएगा।
किसान महापंचायत के बलदेव यादव ने बताया कि बाजरे की खरीद का सरकार की तरफ से न्यूनतम समर्थन मूल्य 2625 रुपए है, लेकिन बाजार में इससे कम भाव में बाजरा बिकता है। अगर कम भाव मे बाजरा बेचा जाए तो बाजरे की कीमत का अंतराल सरकार वहन करें।
इसके साथ ही कृषि मंडी में बाजरे की खरीद की पूर्ण व्यवस्था हो और पूर्ण रूप से जिला प्रशासन अंकुश लगाए। बलदेव यादव ने कहा कि किसानों ने रायपुर (पाटन) बांध के डूब क्षेत्र में जल भराव से किसानों की फसल का जो नुकसान हुआ है उसका शीघ्र सर्वे करवाकर उनके नुकसान की भरपाई के रूप में उचित मुआवजे की व्यवस्था करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान डाॅ. जे.पी यादव, भागू राम सैनी, रामसहाय गुर्जर, रामसिंह, राजेंद्र आर्य, बनवारी सैनी, जमन यादव, रामस्वरूप लाठर और रामेश्वर गहलोत सहित कई किसान मौजूद थे।