सड़क किनारे झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची:कपड़े के टुकड़े पड़े थे पास, एसके हॉस्पिटल में रखा शव
सड़क किनारे झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची:कपड़े के टुकड़े पड़े थे पास, एसके हॉस्पिटल में रखा शव

सीकर : सीकर जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। सीकर के दादिया पुलिस थाना इलाके में गुरुवार रात सड़क के पास नवजात बच्ची मिली है। पुलिस उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंची, जहां नवजात बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया। फिलहाल नवजात के शव को एसके हॉस्पिटल की मॉच्यूरी में रखवाया गया।
दादिया पुलिस थाने के एएसआई रोहिताश्व कुमार के अनुसार- रात करीब 12 बजे सूचना मिली कि पलासिया बस स्टैंड के पास सड़क किनारे झाड़ियों में नवजात बच्ची मिली है। पास में ही कुछ कपड़े के टुकड़े भी थे। सूचना पर मौके पर पहुंचे। जहां से नवजात बच्ची को सीकर के एसके अस्पताल लाया गया। यहां पर डॉक्टर्स ने नवजात बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया।