खेतड़ी नगर : सोफिया सैकेंडरी स्कूल तत्वाधान में चल रही 68 वीं जिला स्तरीय अंडर 14, 17 व 19 छात्र-छात्रा वर्ग लॉन टेनिस प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता में सोफिया स्कूल का दबदबा रहा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि डा. महेंद्र सैनी थे। अध्यक्षता प्रधानाचार्य सिस्टर शाइनी जॉन ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सिस्टर संगिता, निशा सैनी मौजूद थी। डा. महेंद्र सैनी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व है। खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने से न केवल शारीरिक और मानसिक विकास होता है, बल्कि यह सामाजिक विकास में भी सहायक हैं। खेलों में हिस्सा लेने से आत्मविश्वास बढ़ता है, साथ ही टीम भावना और प्रतियोगिता की भावना का भी विकास होता है। प्रतियोगिता के मुख्य संयोजक नरेश कुमार ने बताया कि कि तीनो वर्गा में 22 टीमों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि अंडर 14 छात्र व छात्रा दोनों वर्गो का फाइनल मुकाबला सोफिया स्कूल व शहीद धर्मपाल सैनी एमजीजीएस स्कूल के बीच खेला गया, दोनों में सोफिया स्कूल ने प्रतियोगिता अपने नाम की। इसी प्रकार अंडर 17 छात्र-छात्रा का फाइनल मुकाबला साफिया स्कूल व वायू सैनिक राजोता के बीच खेला गया जिसमें भी सोफिया स्कूल ने दोनों वर्गा में वायू सैनिक राजोता टीम को परास्त कर प्रतियागिता पर कब्जा किया। अंडर 19 छात्र वर्ग का फाइनल मुकाबला सोफिया स्कूल ने वायू सैनिक राजोता परास्त कर विजेता रही। अंडर 19 छात्रा वर्ग का फाईनल मुकाबला सोफिया स्कूल व शहीद धर्मपाल सैनी एमजीजीएस स्कूल के बीच खेला गया जिसमें शहीद धर्मपाल सैनी एमजीजीएस स्कूल ने सोफिया स्कूल को हरा कर प्रतियोगिता पर कब्जा किया। साफिया स्कूल ने पांच प्रतियोगिताओं पर कब्जा कर दबदबा बनाएं रखा। सिस्टर संगिता ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया। अतिथियों ने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य सरोज यादव, प्रधानाचार्य तातीजा प्रदीप मेहरड़ा, मीना, ऊर्मीला, संजय धिवा, विजेंद्र, अनिरूद्ध डागर, अरूणा चौधरी, शबनम, मिली राय चौधरी, मोनिका कटेवा आदि मौजूद थे।