[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

स्कोलर इंटरनेशनल जयपुर व अल्फा स्कूल जयपुर की अंडर 19 छात्राएं होगी फाईनल मुकाबले में आमने सामने


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

स्कोलर इंटरनेशनल जयपुर व अल्फा स्कूल जयपुर की अंडर 19 छात्राएं होगी फाईनल मुकाबले में आमने सामने

स्कोलर इंटरनेशनल जयपुर व अल्फा स्कूल जयपुर की अंडर 19 छात्राएं होगी फाईनल मुकाबले में आमने सामने

खेतड़ी नगर : राजोता की विवेकानंद पब्लिक स्कूल में चल रही राज्य स्तरीय सीबीएसई कलस्टर 14 अंडर 14,17 व 19 वर्षीय बालक-बालिका वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता के तीसरे दिन शुक्रवार को अंडर 19 छात्रा वर्ग की स्कोलर इंटरनेशनल स्कूल जयपुर व अल्फा स्कूल जयपुर की टीम फाईनल में पहुंची। प्रतियोगिता के तीसरे दिन की मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी सविता शर्मा थी। एसडीएम सविता शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय कर प्रतियोगिता का शुभारंभ करवाया। आयोजक प्राचार्य अजय सिंह शेखावत ने बताया कि सीबीएसई कलस्टर 14 द्वारा आयोजित राज्य स्तर अंडर 14, 17 व 19 वर्षीय बालक बालिका वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता के तीसरे दिन अंडर 19 छात्रा वर्ग में अल्फा स्कूल जयपुर व स्कॉलर इंटरनेशनल स्कूल जयपुर की टीम लीग मुकाबला जीत कर फाईनल में आमने सामने भिड़ेगी। अंडर 19 बालक वर्ग में क्वार्टर फाईनल मुकाबला अल्फा स्कूल जयपुर व केडी पब्लिक स्कूल जयपुर के बीच खेला गया जिसमें अल्फा स्कूल जयपुर ने 36-35 के अंतर से परास्त कर सेमिफाईनल में प्रेवश किया। इसी प्रकार प्रिंस एकेडमी सीकर ने फ्यूचर फाउंडेशन स्कूल अजमेर को 37-34 से, गुरूकृपा पब्लिक स्कूल सीकर ने पैरामाउंट विद्वाश्रम जयपुर को 34-22 से, अंडर 17 छात्र वर्ग में माहेश्वरी पब्लिक स्कूल प्रतापनगर ने माहेश्वरी पब्लिक स्कूल तिलक नगर को 17-15 से, सनराईज पब्लिक स्कूल हनुमानगढ ने द मॉडर्न पब्लिक स्कूल बाडमेर को 45-12 के भारी अंतर से परास्त किया इसी प्रकार वरदान पब्लिक स्कूल उदयपुर ने आल बेस्ट चिल्ड्रल स्कूल जयपुर को 28-24 से हरा कर सेमीफाईनल में प्रवेश किया। अंडर 14 बालक वर्ग में माऊंटव्यू स्कूल अलवर ने वेदांता इंटरनेशनल जयपुर को 41-34 से, मैट्रिक्स स्कूल सीकर ने गुरूकुल बीएल मोहता बीकानेर को 54-20 से, महाप्रज्ञ इंटरनेशनल जयपुर ने भाव्या एंजल हनुमानगढ को कड़े मुकाबले में 26-25 से, माहेश्वरी स्कूल प्रताप नगर ने आशा एकडमी पाटन को 41-27 से, मैट्रिक्स स्कूल सीकर ने माहेश्वरी पब्लिक स्कूल कालवाड़ जयपुर को 61-43 से, माउंट व्यू अलवर ने माहेश्वरी पब्लिक स्कूल प्रताप नगर को 27-11 से परास्त कर अगले दोर में प्रवेश किया इसी प्रकार अंडर 19 बालिका वर्ग में स्कोल्र इंटरनेशनल जयपुर ने पैरामाउंट विद्वाश्रम जयपुर को 44-1 के भारी अंतर से परास्त कर फाईनल में प्रवेश किया। अजयसिंह शेखावत ने बताया कि अंडर 14 बालक वर्ग सेमीफाईनल मुकाबला माउंट व्यू अलवर व माहेश्वरी पब्लिक स्कूल कालवाड़ जयपुर के बीच व दुसरा सेमिफाईनल मुकाबला मैट्रिक्स स्कूल सीकर व माहेश्वरी पब्लिक स्कूल प्रतापनगर के बीच खेला जाएंगा। प्रतियोगिता का समापन शनिवार को होगा।

Related Articles