जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शकील अहमद ने जिले के चिड़ावा क्षेत्र के मदरसा इस्लामियां रहमानिया चनाना का निरीक्षण किया। अल्पसंख्यक अधिकारी ने मदरसों में शिक्षा की गुणवत्ता के साथ मदरसे में पोषाहार रिकॉर्ड, दुग्ध रिकॉर्ड, पोषाहार की गुणवत्ता, स्टॉक रजिस्टर, शिक्षण सामग्री व उपस्थिति रजिस्टर की जांच की। शिक्षा अनुदेशकों को मदरसे में नामांकन बढाने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शकील अहमद ने स्थानीयों निवासीयों से क्षेत्र के मदरसों में आधुनिक सुविधाएं दिलाने व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ दिलवाने की बात कही। शहर में संचालित राजकीय अल्पसंख्यक छात्रावास में नामांकन बढाने के लिए अल्पसंख्यक अधिकारी ने लोगों को प्रेरित किया। अल्पसंख्यक अधिकारी अहमद ने बताया कि छात्रावास में सभी सुविधाएं सरकार की ओर से मुहैया कराई जा रही है आमजन उसका पूरा लाभ उठाएं।