[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उपभोक्ता आयोग की चिड़ावा में पहली बार लगेगी लोक अदालत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उपभोक्ता आयोग की चिड़ावा में पहली बार लगेगी लोक अदालत

उपभोक्ता आयोग अध्यक्ष मनोज मील आयेंगे चिड़ावा, राष्ट्रीय लोक अदालत सम्बन्धित विशेष शिविर चिड़ावा में शनिवार 21 सितम्बर को लगेगा

झुंझुनूं : जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग झुंझुनूं द्वारा विशेष लोक अदालत शिविर शनिवार 21 सितम्बर को चिड़ावा में आयोजित किया जायेगा। जिसमें उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष मनोज मील की उपस्थिति में राजीनामा योग्य लम्बित परिवाद तथा प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का आपसी सहमती से निपटारा कर लोक अदालत की भावना से त्वरित न्याय का सद्प्रयास किया जा रहा है।

जिला आयोग सदस्य नीतू सैनी ने बताया कि उपभोक्ता आयोग अध्यक्ष मनोज कुमार मील के मार्गदर्शन में आगामी लोक अदालत के आयोजन तक निरंतर विभिन्न जगहों पर विशेष लोक अदालत शिविर आयोजित हो रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार 21 सितम्बर को चिड़ावा में भी अधिवक्ता संस्था के परिसर एवं अधिशाषी अधिकारी के कार्यालय में उपभोक्ताओं के प्रकरणों का आपसी राजीनामा से निपटारा कर आम जन को राहत प्रदान की जाएगी तथा लंबित प्रकरणों की संख्या भी कम की जायेगी।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार 20 सितम्बर को विद्युत विभाग के मलसीसर, बड़ागाँव खण्ड से सम्बन्धित लम्बित प्रकरणों का राष्ट्रीय लोक अदालत सम्बन्धित विशेष शिविर जिला आयोग में आयोजित किया गया था। जिसमें विद्युत बिलिंग, विद्युत चोरी, पीडीसी, ऑडिट आदि प्रकरणों की विद्युत विभाग तथा उपभोक्ता/गैर उपभोक्ता के बीच समझाइश कर जरिए लोक अदालत पंचाट के निपटाने हेतु प्रेरित किया गया। इस लोक अदालत के विशेष शिविर में उपभोक्ता आयोग अध्यक्ष मनोज मील, सदस्य नीतू सैनी, अधिशाषी अभियंता सुरेंद्र धनखड़, विधि अधिकारी डॉ प्रज्ञ कुल्हार, अधिवक्ता होशियार सिंह सैनी, राजीव महला, अमजद अली, फूल चंद सैनी, ओमप्रकाश सैनी, दशरथ सिंह सहित बड़ी संख्या में उपभोक्ता मौजूद थे।

Related Articles