हार जीत खेल का हिस्सा,खिलाड़ी एन्जॉय जरूर करें, जिला एवं सत्र न्यायाधीश
विशेष रूप से सक्षम विद्यार्थियों के जिला स्तरीय खेल शुक्रवार को पीरूसिंह स्कूल में सम्पन्न
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार जिले के विशेष रूप से सक्षम विद्यार्थियों की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं शुक्रवार को शहीद परमवीर पीरूसिंह राउमावि झुंझुनूं में आयोजित की गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बच्चों व समाज मे विधिक चेतना व जागृति के लिए शिक्षा विभाग के सहयोग से इन प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया।
प्रतियोगिताओं का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रियंका पिलानिया,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया गया, अध्यक्षता एपीसी समग्र शिक्षा कमलेश तेतरवाल ने की। इस प्रतियोगिता में कुल 79 विद्यार्थियों ने भाग लिया। आयोजन में कब्बडी, लम्बी कूद, शॉट पुट, कैरम, पेंटिंग चित्रकला की प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने पूरे दमखम के साथ भाग लिया। बालक वर्ग में कब्बडी में सेठ पिरामल स्कूल बगड़ के खिलाड़ी प्रथम, झुंझुनूं ब्लॉक के राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थी द्वितीय व आशा का झरना स्कूल के विद्यार्थी तृतीय स्थान पर रहे।
लम्बी कूद में अदनान आशा का झरना प्रथम,अमन आशा का झरना द्वितीय, सचिन सैनी पिरामल बगड़ तृतीय स्थान पर रहे। शॉट पुट (गोल फेंक) में विकसित पिरामल बगड़ प्रथम, धीरज पिरामल बगड़ द्वितीय व उद्दित पिरामल बगड़ तृतीय स्थान पर रहे। कैरम में सौम्य भाटिया पिरामल प्रथम, अभिषेक ब्लॉक झुंझुनूं द्वितीय व अमन सोनी तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग लम्बी कूद में पायल पिरामल बगड़ प्रथम,खुशबू ब्लॉक झुन्झुनू द्वितीय व प्रियंका ब्लॉक झुंझुनूं तृतीय स्थान पर रही। बालिका वर्ग शॉट पुट (गोला फेंक) में पायल पिरामल बगड़ प्रथम, कोमल आशा का झरना द्वितीय व प्रियंका, ब्लॉक झुंझुनूं तृतीय स्थान पर रही।
पेंटिग चित्रकला में मनीषा ब्लॉक झुंझुनूं प्रथम, चंचल आशा का झरना द्वितीय व टीना ब्लॉक झुंझुनूं तृतीय स्थान पर रहे। समापन समारोह की मुख्य अतिथि दीपा गुर्जर जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झुंझुनूं रही, अध्यक्षता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झुंझुनूं प्रियंका पिलानिया ने की। विशिष्ट अतिथि एपीसी कमलेश तेतरवाल, पीओ मुकेश लाम्बा थे। जिला न्यायालय प्रोटोकॉल अधिकारी बहादुर सिंह महला, सीनियर असिस्टेंट सुरेश पूनिया भी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने विजेता टीम व खिलाड़ियों को नगद पुरुस्कार, प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान किये। प्रथम स्थान पर रहने वाली टीम को 600 रुपये नगद, प्रत्येक खिलाड़ी को स्वर्ण पदक व प्रमाणपत्र, द्वितीय स्थान पर रहने वाली टीम को 300 रुपये नगद, रजत पदक, प्रमाणपत्र व तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को 200 रुपये नगद, कांस्य पदक व प्रमाणपत्र दिए गए। वगक्तिगत स्पर्धा में खिलाड़ियों को प्रथम रहने वालों को 500 रुपये नगद,स्वर्ण पदक व प्रमाणपत्र, द्वितीय स्थान पर रहने वालों को 300 रुपये नगद, रजत पदक व प्रमाणपत्र व तृतीय स्थान पर रहने वालों को 200 रुपये नगद, कांस्य पदक व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
निर्णायक शारिरिक शिक्षक धर्मपाल महला, दिनेश कुमार, पिंकेश, आरपी राजकुमार, सुमेर सिंह का विशेष सहयोग रहा। रामदेव सिंह गढ़वाल के नेतृत्व में भारत स्काउट गाइड के स्वयंसेवकों द्वारा सेवाएं दी गयी। जिला स्तर पर विजेता टीम व खिलाड़ी सम्भाग स्तर पर भाग लेंगे। प्रतियोगिताओं में आशा का झरना व पिरामल फाउंडेशन का भी सहयोग रहा। संचालन प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी बलवीर सिंह हुड्डा ने किया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1885477


