सीकर : रसद विभाग की टीम ने गुरुवार को घरेलू सिलेंडर का व्यावसायिक उपयोग करने पर सिलेंडर जब्त किए। प्रवर्तन अधिकारी सुनीता वर्मा ने बताया कि कलेक्टर मुकुल शर्मा द्वारा गठित टीम द्वारा धोद उपखंड क्षेत्र में विभिन्न होटलों सहित फर्मों पर कार्रवाई की गई। इसमें 7 फर्मों से 32 सिलेंडर जब्त किए।
टीम ने दिव्या रेस्टोरेंट एण्ड फास्ट फूड सेवद बड़ी से 3 घरेलू सिलेण्डर, ए वन होटल सालासर रोड चैलासी से 6, श्री श्याम होटल एण्ड फैमिली रेस्टोरेंट सेवद बड़ी से 10, देवनारायण होटल एण्ड फैमिली रेस्टोरेंट सिहोट छोटी धोद से तीन, श्याम होटल चैलासी धोद से 5, बालाजी मिष्ठान भण्डार फागलवा धोद से चार, श्री बालाजी होटल एण्ड वेज रेस्टोरेंट से एक घरेलू सिलेंडर जब्त किए हैं। उन्होंने बताया कि सिलेंडरों को फास्ट फूड, मिठाई व नाश्ता एवं अन्य खाद्य पदार्थ बनाने के लिए अनधिकृत एवं असुरक्षित तरीके से प्रयोग में लिया जाना पाये जाने पर द्रवित पेट्रोलियम गैस आपूर्ति संबंधी उपबन्धों का स्पष्ट उल्लंघन किए जाने पर सिलेंडर जब्त किए गए है।