[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लापता के पोस्ट पर विधायक नौक्षम का रिएक्शन, लिखा:लोगों के पास कोई काम या व्यवसाय नहीं है, 14 गांव में जलभराव की समस्या बीजेपी कार्यकर्ता ने किया था पोस्ट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़भरतपुरराजस्थानराज्य

लापता के पोस्ट पर विधायक नौक्षम का रिएक्शन, लिखा:लोगों के पास कोई काम या व्यवसाय नहीं है, 14 गांव में जलभराव की समस्या बीजेपी कार्यकर्ता ने किया था पोस्ट

लापता के पोस्ट पर विधायक नौक्षम का रिएक्शन, लिखा:लोगों के पास कोई काम या व्यवसाय नहीं है, 14 गांव में जलभराव की समस्या बीजेपी कार्यकर्ता ने किया था पोस्ट

भरतपुर : डीग जिले के कामां विधायक नौक्षम चौधरी के खिलाफ गुमशुदा की पोस्ट के बाद अब नौक्षम चौधरी ने उसके खिलाफ पोस्ट डाली है। नौक्षम चौधरी ने पोस्ट डालते हुए लिखा है कि कुछ समय से कुछ सज्जन व्यक्तियों के पोस्ट पढ़ रहीं हूं। मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि उनके पास जीवन में कोई काम या व्यवसाय नहीं है।

लापता होने के पोस्ट के बाद विधायक नौक्षम चौधरी का रिएक्शन

कामां विधायक नौक्षम चौधरी ने पोस्ट डालते हुए लिखा कि कुछ समय से मैं कुछ सज्जन व्यक्तियों के पोस्ट पढ़ रहीं हूं। मुझे ऐसा महसूस हो रहा है। उनके पास जीवन में कोई काम या व्यवसाय नहीं है। ऐसा प्रतीत होता है कामां विधानसभा की सामाजिक व्यवस्था खराब करना चाहते हैं। हर तरह का द्वेष फैलाना चाहते हैं। पर उनको बताना चाहती हूं। ऐसा करके वे आपसी भाईचारा व प्रेम खराब नहीं कर सकेंगे। आप पहले भी विफल रह आये आगे भी रहेंगे। हमारा होंसला तोड़ने की क्षमता आप में नहीं हैं।

भाजयुमो के पूर्व जिला मंत्री उदय सिंह की पोस्ट के बाद कामां विधायक नौक्षम चौधरी ने किया यह पोस्ट।
भाजयुमो के पूर्व जिला मंत्री उदय सिंह की पोस्ट के बाद कामां विधायक नौक्षम चौधरी ने किया यह पोस्ट।

पूर्व जिला मंत्री ने सोशल मीडिया पर यह लिखा

कल भाजयुमो के पूर्व जिला मंत्री उदय सिंह ने 14 गांव में जलभराव की समस्या को लेकर पोस्ट करते हुए लिखा था कि पूर्व जिला मंत्री ने पोस्ट करते हुए लिखा है कि गुमशुदा की तलाश, नाम सुश्री नौक्षम चौधरी उम्र करीब 35 साल, रंग भयंकर गोरा (सफेद), पता विधायक, कामां विधानसभा, भेष बदलने गोल्ड मेडलिस्ट, अंतिम बार 10 अप्रैल 2024 को कामां से नौनेरा रूट पर लोकसभा चुनावों में प्रचार करते देखा गया था। अगर ये मोहतरमा किसी को दिखाई दे तो, उन्हें सिर्फ ये सूचना कर देना की आपको MLA बनाने में कामां से लेकर नौनेरा की पूरी बेल्ट ने ऐड़ी से लेकर चोटी तक जोर लगाया था। धरातल से लेकर सोशल मीडिया तक पूरे तन मन धन से आपके साथ रहे थे। हम लोगों ने बड़ी ही ईमानदारी के साथ अपना कर्तव्य निभाया था।

महोदया, जी हम लोगों ने नौनेरा डूब क्षेत्र की समस्या से बार बार आपको अवगत कराया था लेकिन, आज हालात बद से बदतर हो चुके हैं। बाढ़ का पानी हमारे घरों तक घुस चुका है। जलभराव के कारण पूरी फसल चौपट हो चुकी है। न तो, पशुओं के लिए चारा है और ना ही खाने के लिए अनाज, आगे भी समस्या और भी विकराल रूप ले सकती है। हम सभी ग्रामवासी यहां घुट घुट कर जी रहे हैं। कुछ लोग तो मजबूर होकर यहां से पलायन भी कर चुके हैं। ऐसा ना हो हमें मजबूरन आत्महत्या जैसा घिनौना कदम उठाना पड़े। अतः महोदय जी से करबद्ध निवेदन है कि आप जहां भी हो एक बार हमारे हालात देखने जरूर आएं और, हमारे गृह जिले के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी से भी करबद्ध निवेदन है कि नौनेरा डूब क्षेत्र की समस्याओं का निस्तारण जरूर करें

Related Articles