डोटासरा बोले-केंद्रीय मंत्री बिट्टू को राजस्थान में घुसने नहीं देंगे:हम बताएंगे कौन आतंकवादी है; जूली बोले-जिस दिन समानता मिल जाएगी, हम आरक्षण छोड़ देंगे
डोटासरा बोले-केंद्रीय मंत्री बिट्टू को राजस्थान में घुसने नहीं देंगे:हम बताएंगे कौन आतंकवादी है; जूली बोले-जिस दिन समानता मिल जाएगी, हम आरक्षण छोड़ देंगे
जयपुर : राहुल गांधी को लेकर बीजेपी नेताओं के बयानों के विरोध में आज कांग्रेस नेताओं ने जयपुर के शहीद स्मारक पर धरना दिया। इस दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू को चैलेंज देते हुए कहा- अब राजस्थान आकर बताना, घुसने नहीं देंगे। हम बताएंगे कि आतंकवादी कौन है और कौन नहीं।
बिट्टू ने पिछले दिनों कहा था कि ‘राहुल गांधी देश के नंबर वन टेररिस्ट हैं। उनको पकड़ने वाले को इनाम दिया जाना चाहिए, क्योंकि वे देश के सबसे बड़े दुश्मन हैं। देश की एजेंसियों को उन पर नजर रखनी चाहिए।’
डोटासरा ने इस दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को नसीहत देते हुए कहा- वे पद की गरिमा को बनाए रखें, राजस्थान आकर बीजेपी का प्रचार करेंगे तो जनता इसे सहन नहीं करेगी। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने आरक्षण को लेकर कहा कि मैं भी दलित समाज से आता हूं। जिस दिन समानता मिल जाएगी, हम आरक्षण छोड़ देंगे। राहुल गांधी ने आरक्षण को लेकर कोई गलत बयान नहीं दिया है।
डोटासरा ने कहा-
डोटासरा ने कहा कि उपराष्ट्रपति की बीजेपी नेताओं के साथ फोटो नहीं आनी चाहिए। कुछ दिन पहले वे मनोहर लाल खट्टर की तारीफ कर रहे थे। हम उनसे कहना चाहते हैं कि वे उपराष्ट्रपति के पद की गरिमा को तार-तार नहीं करें। इस देश में प्रधानमंत्री, गृहमंत्री अपने पद की गरिमा नहीं रख रहे हैं। कम से कम आप तो उपराष्ट्रपति पद की गरिमा रख लो।
मैं 60 साल का हो गया हूं, लेकिन मैंने आज तक ऐसा गया-बीता राज नहीं देखा। ~ गोविंद सिंह डोटासरा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
किरोड़ी का भी मन है कि सरकार बदले
डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायक कह रहे हैं कि हमारी नहीं चल रही है। फिर राज कौन चला रहा है, चल किसकी रही है। पहले भी प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी की सरकार रही है, लेकिन ऐसी सरकार हमने कभी नहीं देखी। मुख्यमंत्री मंदिर जाते हैं, अच्छी बात है मंदिर जाओ, लेकिन काम तो करो। उन्होंने एक शब्द रट लिया, मगरमच्छ पकड़ेंगे। आज तक चुहिया इनसे पकड़ी नहीं गई।
डोटासरा ने कहा- राजस्थान में हम इतना घनघोर संघर्ष पैदा कर देंगे कि इन्हें प्रदेश में पर्ची बदलनी पड़ेगी। किरोड़ी लाल मीणा का भी मन है कि यह पर्ची बदले।
बीजेपी राहुल गांधी के आरक्षण पर दिए बयान को गलत प्रचारित करना चाहती है, लेकिन इसमें फेल हो गई है। ~ टीकाराम जूली नेता प्रतिपक्ष
समानता मिल जाएगी तो आरक्षण छोड़ देंगे
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा- राहुल गांधी ने आरक्षण को लेकर कोई गलत बयान नहीं दिया है। जब उनसे पूछा गया कि क्या आपकी सरकार आरक्षण को जारी रखेगी, तो उन्होंने इसका जवाब हां में दिया कि आरक्षण जारी रहेगा। उस दिन तक जारी रहेगा, जब तक सभी को समानता का अधिकार नहीं मिल जाता है।
जूली ने कहा कि मैं भी दलित वर्ग से हूं, लेकिन जब हमें समानता का अधिकार मिल जाएगा तो हम भी आरक्षण छोड़ देंगे। लड़ाई समानता की है, एससी-एसटी, ईडब्ल्यूएस सभी समानता होने पर आरक्षण छोड़ देंगे। लेकिन, ये लोग राहुल गांधी के बयान को गलत तरीके से प्रचारित करना चाहते हैं। यह उसमें फेल हो गए हैं।