जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : शहर में बढ़ते डेंगू केस के बाद डिप्टी सीएमएचओ डॉ भंवर लाल सर्वा ने शहर के वार्ड नं 32 में मोहल्ला खटिकान के घरों में विजित कर एंटी लार्वा गतिवधिवो का क्रोस चैक किया। उन्होंने जिन घरों में विजित किया वहां डीबीसी और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ के बार बार कहने के बावजूद पानी की टंकी, कूलर, गमलों आदि का पानी नहीं बदला गया। एंटी लार्वा गतिवधि नही की गई जिसके कारण डेंगू केस बढ़ रहे हैं। उन्होंने घरों में जाकर पूछा की आपके घरों में एंटी लार्वा गतिवधि के लिए डीबीसी स्टॉफ आए थे क्या तो घरों में मोजूद लोगों ने बताया कि स्टॉफ ने कई बार कहा था लेकिन हमने स्टॉफ की बात नहीं मानी। डॉ सर्वा ने बताया कि आपकी लापरवाही का नतीजा है कि आपके क्षेत्र में तीन केस डेंगू के आए है। उन्होंने डीबीसी को साथ लेकर स्वयं कूलर, गमले, टंकी खाली करवाई। उन्होंने फिर से अपील की लोग अपने घरों में कूलर, गमलों, पानी की टंकी का पानी नियमित रूप से बदले और अपने आसपास पानी एकत्रित नही होने दे। डीबीसी जो सलाह आपको दे उसकी बात माने उसे स्पोर्ट करे। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्रों में अब तक कुछ 55 केस आए हैं झुंझुनूं शहर में 15 केस आए हैं। केस वाले सभी के घरों के आसपास के घरों में टीम भेजकर कर एंटी लार्वा गतिवधि करवाई जा रही है साथ ही स्लाइड लेकर जांच करवाई जा रही है। इस अवसर पर डिप्टी सीएमएचओ डॉ भंवर लाल सर्वा के साथ एपिडिमियोलोजिस्ट डॉ कुलदीप फौजदार एमपीडब्ल्यू भागीरथ मल भी साथ रहे।