जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : राजकीय विद्यालयों में किशोर किशोरी सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय दक्ष प्रशिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ गुरुवार को हरकोरी देवी पीजी महाविद्यालय मण्डावा रोड़ झुंझुनूं में किया गया।
उद्घाटन सत्र में एपीसी कमलेश तेतरवाल, हर्ष लाम्बा, मरुधर ढुकिया, प्रधानाचार्य राकेश सिहाग, पीओ मुकेश लाम्बा मंचस्थ अतिथि थे।
प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए एपीसी कमलेश तेतरवाल ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में किशोर किशोरियों को मानसिक व शारीरिक सशक्तिकरण की बहुत आवश्यकता है। विद्यालयों व समाज मे शारीरिक प्रताड़ना का तत्काल विरोध करना,आत्मविश्वास से भरा होना बहुत जरूरी है।
प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी मुकेश लाम्बा ने बताया कि जिले के ग्यारह ब्लॉक से 55 दक्ष प्रशिक्षणार्थी भाग ले रहे है जो अपने अपने ब्लॉक में अध्यापकों को प्रशिक्षण देंगे। राज्य स्तर से प्रशिक्षित प्रशिक्षक आयना सैनी, संजय धायल, भावना जांगिड़, राघवेन्द्र कृष्ण त्रिपाठी तीन दिन विभिन्न बिंदुओं पर प्रशिक्षण देंगे।