फतेहपुर के कारंगा में सांस्कृतिक मूल्यों पर प्रशिक्षण शिविर:8 गांवों के 150 युवाओं ने सीखा नेतृत्व और समाज सेवा का पाठ
फतेहपुर के कारंगा में सांस्कृतिक मूल्यों पर प्रशिक्षण शिविर:8 गांवों के 150 युवाओं ने सीखा नेतृत्व और समाज सेवा का पाठ

फतेहपुर : फतेहपुर के कारंगा गांव में मंगलवार को श्री क्षत्रिय युवक संघ द्वारा आयोजित चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। इस शिविर में आसपास के क्षेत्र के 150 युवाओं ने हिस्सा लिया। शिविर में युवाओं को अनुशासन, नेतृत्व, समाज सेवा और सांस्कृतिक मूल्यों का प्रशिक्षण दिया गया।

पदाधिकारियों ने बढ़ाया युवाओं का हौसला
इस मौके पर संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि ये शिविर युवाओं में संगठन और अनुशासन की भावना को मजबूत करेगा। इससे हमारे समाज को नई दिशा मिलेगी। समापन कार्यक्रम के दौरान उपप्रधान प्रतिनिधि प्रभु सिंह कारंगा, जितेंद्र सिंह मांडेला, रतन सिंह मरडाटू, मूल सिंह और भगवान सिंह मौजूद रहे।