[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आदर्श नगर के वत्सल ने रोलर स्केटिंग इनलाइन प्रतियोगिता में जीते तीन गोल्ड मेडल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

आदर्श नगर के वत्सल ने रोलर स्केटिंग इनलाइन प्रतियोगिता में जीते तीन गोल्ड मेडल

आदर्श नगर के वत्सल ने रोलर स्केटिंग इनलाइन प्रतियोगिता में जीते तीन गोल्ड मेडल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : प्रतिभा एवं नदी का पानी अपना रास्ता स्वयं बना लेते हैं और यह साबित किया है जिले के आदर्श नगर के वत्सल सैनी पुत्र प्रो. हितेश सैनी ने। जिन्होंने राज्य सरकार द्वारा 16 सितम्बर से 20 सितम्बर तक सेन्ट्रल एकेडमी उच्च माध्यमिक विद्यालय सादुलगंज बीकानेर में आयोजित 68 वीं जिला स्तरीय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय छात्र/छात्रा खेल कूद प्रतियोगिता 2024 में हिस्सा लेते हुए 19 वर्षीय आयु वर्ग में रोलर स्केटिंग इनलाइन प्रतियोगिता में तीन हजार मीटर, पांच सौ मीटर तथा एक हजार मीटर रेस में भाग लेते हुए तीनों रेस में अलग अलग प्रथम स्थान प्राप्त कर तीन गोल्ड मेडल हासिल किये।

प्रो. हितेश सैनी ने बताया कि वत्सल सैनी का जिला स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने के बाद राज्य स्तर पर चयन हुआ है। वत्सल ने अपनी इस सफलता का श्रय अपने स्कूल कोच विनय विश्नोई तथा रोलर स्केटिंग बीकानेर के कोच योगेंद्र खत्री के साथ साथ अपने माता ईना सैनी व पिता हितेश सैनी कों दिया। इस प्रतियोगिता में बीकानेर जिले के अलग अलग स्कूलों के सेंकड़ो छात्र छात्राओं ने भाग लिया। व

त्सल की सफलता पर माली सैनी समाज संस्था अध्यक्ष महेंद्र शास्त्री, मीडिया प्रभारी नरेश बगड़, पुलिस इंस्पेक्टर सुनील सैनी, रमेश सैनी डिप्टी मैनेजर पी एन बी बैंक, वरिष्ठ अध्यापक संदीप सैनी, व्याख्याता घनश्याम सैनी, महेश सैनी सूरजगढ़, रामस्वरूप सैनी, छोटे लाल सैनी, श्रीराम सैनी, बबली सैनी इंजीनियर रवि, नरेश बैंक मैनेजर व प्रीति मेमोरियल सोसायटी के सचिव भँवरलाल राजोरिया, अध्यक्ष बृजेश सैनी, कोषाध्यक्ष दीपक सैनी आदि गणमान्यजनों ने बधाई व शुभकामनायें प्रेषित की है।

Related Articles