जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : जिला योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन का कार्यक्रम पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी पवन कुमार सैनी की अध्यक्षता में पेंशनर समाज कल्याण भवन झुंझुनूं में 22 सितंबर को सुबह 11:30 बजे आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी व विशिष्ट अतिथि आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी और रेलवे के रिटायर्ड स्टेशन अधीक्षक जनाब अनवर हुसैन होंगे। जिला योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव योगाचार्य डॉ. प्रीतम सिंह खुगांई ने बताया कि जिन लोगों ने योग शिक्षक, जज एवं रैफरी का प्रशिक्षण पूरा कर लिया है, कार्यक्रम में उन लोगों को प्रमाण-पत्र वितरित किये जायेंगे। इसके अलावा कार्यक्रम में गोल्ड मेडलिस्ट योगा खिलाड़ी सुदेश खरड़िया के नेतृत्व में आकाश योग केंद्र बलौदा के बच्चों द्वारा योग कला का प्रदर्शन किया जायेगा।
पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी पवन कुमार सैनी के नेतृत्व में भविष्य के कार्यक्रमों का प्रारूप तैयार किया जायेगा। अंतर्राष्ट्रीय योगा खिलाड़ी सुदेश खरड़िया ने बताया कि योग हमारी प्राचीन संस्कृति है। योग कोई धर्म नहीं है बल्कि हमारे जीने का एक तरीका है, योग के माध्यम से हम अपने मन, मस्तिष्क और शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं। योग के अभ्यास से अनगिनत लाभ हैं, जो किसी भी व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से प्रभावित करते हैं। योग सदियों पुरानी कला है, जिसने दुनिया भर में लाखों लोगों को बेहतर शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य प्राप्त करने में मदद की है। योग का प्रचलन पूरी दुनिया में बढ़ रहा है; योग के माध्यम से हम पूरी दुनिया को जोड़ सकते हैं और पूरी दुनिया को योग के माध्यम से शांति का संदेश दे सकते हैं। इस संदर्भ में अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस पर 21 सितंबर को आदर्श समाज समिति इंडिया के कार्यालय सूरजगढ़ में एक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा और योग के माध्यम से पूरी दुनिया को शांति का संदेश दिया जायेगा।