नीमकाथाना : नीमकाथाना में आयोजित हुई 68वीं जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता (14 वर्षीय) का आज समापन हो गया है। पी.एम श्री गजानन्द मोदी राउमावि नीमकाथाना द्वारा किशन मोदी टेबिल टेनिस अकादमी और उसकी निडेशक सुरभि सक्सेना के सानिध्य में आयोजित की गई।
प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तीसरे स्थान पर रहे खिलाड़ियों को मोमेंटम व प्रस्त्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य रमेश कुमार यादव ने कहा कि खेल को खेल की भावना के साथ खेला जाए। टेबल टेनिस प्रतियोगिता जो खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, वह नीमकाथाना के साथ-साथ प्रदेश का भी नाम रोशन कर रहे हैं।
टीम स्पर्धा परिणाय छात्र 14 वर्ष टेबल टेनिस
प्रथम – ISSS नीमकाथाना
द्वितीय – MGSS गुमान सिंह की ढाणी नीमकाथाना
तृतीय – GPS नीमकामाना
टीम स्पर्धा परिणाम छात्रा 14 वर्ष टेबल टेनिस
प्रथम- MGNS ढाणी गुमान सिह नीमकाथाना
द्वितीय- कोहिनू पब्लिक स्कूल नीमकाथाना
तृतीय – चिल्ड्रन एकेडमी नीमकाथाना
एकल स्पर्धा परिणाम छात्र 14 वर्ष टेबल टेनिस
प्रथम- आर्यन (वरदा स्मार्ट स्कूल)
द्वितीय- दक्ष (ISSS नीमकाथाना)
तृतीय- हार्दिक (ISSS नीमकामान)
एकल स्पर्धा परिणाम छात्रा 14 वर्ष टेबल टेनिस
प्रथम- विदुषी (कोहिनूर पब्लिक स्कूल)
द्वितीय- नताशा (MGNS गुमान सिह)
तृतीय- खुशी (मॉडर्न चिल्ड्रन HKT