खेतड़ी नगर : केसीसी के सनातन धर्म मंदिर में सोमवार देर शाम को रामलीला महोत्सव को लेकर सनातन धर्म समिति कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति महामंत्री अभिषेक पारीक ने की। अभिषेक पारीक ने बताया कि तीन अक्टुर से श्री सनातन धर्म समिति के तत्वाधान में दस दिवसयीय रामलीला महोत्सव का शुभारंभ रामलीला मैदान में होगा। रामलीला महोत्सव को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से चर्चा कर जिम्मेदारी सौपी गई है। इस मौके पर श्यामसिंह चौहान, मंदिर मंत्री मुकेश मीणा, रमेश कुमार, राजकुमार टेलर, विमल शर्मा, दीपक अग्रवाल, राधा किशन, संजय जिदंड़, नेमीचंद, आलोक जैदिया, राजकुमार सेन, पंडित सुमन तिवाड़ी, उत्तम सोलंकी आदि मौजूद थे।
Related Articles
बगड़ की उर्मिला ने जुड़वां प्रीमेच्योर बेटियों को दिया जन्म तो माँ योजना बनी सहारा सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने अस्पताल पहुंच कर स्वस्थ नवजात बेटियों किया घर विदा
53 mins ago