चूरू : ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान‘के शुभारंभ अवसर पर मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित आकाशवाणी केन्द्र में कार्मिकों ने स्वच्छता का संकल्प लिया। सहायक केन्द्र निदेशक कमलेश मीना ने बताया कि आकाशवाणी केन्द्र में 02 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। अभियान अंतर्गत आकाशवाणी कार्मिकों द्वारा श्रमदान कर परिवेश में स्वच्छता गतिविधियां आयोजित की जाएगी। आकाशवाणी केन्द्र परिसर, आकाशवाणी कॉलोनी और आस- पास के क्षेत्र में स्वच्छता कार्यक्रम की एक रूपरेखा के तहत साफ-सफाई कर सौन्दर्यकरण पर ध्यान देते हुए अभियान को सफल बनाया जायेगा।
उन्होंने सभी स्टाफ के सदस्यों को स्वच्छता की शपथ दिलाकर आह्वान किया कि ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान‘ को जन आन्दोलन बनाया जाए। इस अभियान की थीम ‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता‘ रखी गई और इस अभियान मे आमजन को साथ में जोड़कर उनके स्वभाव व संस्कारों में स्वच्छता को आदत बनाने का आह्वान किया। इस दौरान सहायक केन्द्र निदेशक कमलेश मीना, कार्यक्रम अधिकारी विनोद कुमार हलकिया, तकनीकी प्रमुख रामजीलाल मीना, सहित सम्पूर्ण आकाशवाणी स्टाफ ने स्वच्छता का संकल्प लिया।