[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सफाई-मित्र की बेटी को उपराष्ट्रपति ने दिया दिल्ली का न्योता:वन मंत्री की तारीफ की तो बोले-मामा की बधाई स्वीकार करता हूं, अलवर शहर आपका भांजा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सफाई-मित्र की बेटी को उपराष्ट्रपति ने दिया दिल्ली का न्योता:वन मंत्री की तारीफ की तो बोले-मामा की बधाई स्वीकार करता हूं, अलवर शहर आपका भांजा

सफाई-मित्र की बेटी को उपराष्ट्रपति ने दिया दिल्ली का न्योता:वन मंत्री की तारीफ की तो बोले-मामा की बधाई स्वीकार करता हूं, अलवर शहर आपका भांजा

झुंझुनूं : उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने झुंझुनूं में स्वच्छ राजस्थान अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने अलग-अलग विषयों को लेकर कार्यक्रम में शामिल लोगों से बात की। एक सफाई मित्र की बेटी से बात करते हुए कहा- आपको देखकर बचपन याद आ गया। आपको दिल्ली आने का न्योता देता हूं। सारी व्यवस्थाएं मेरा ऑफिस करेगा। इसके साथ ही वन मंत्री संजय शर्मा ने जब उप राष्ट्रपति से कहा कि मैं आपका भांजा हूं, पूरा अलवर आपका भांजा है तो समारोह में ठहाका गूंज उठा।

उप राष्ट्रपति पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ मंगलवार को झुंझुनूं के परमवीर पीरू सिंह स्कूल में ‘स्वच्छ राजस्थान अभियान’ के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा- 35 साल पहले झुंझुनूं से ही राजनीतिक सफर की शुरुआत की। वह दौर नहीं भूल सकता।

राजस्थान ओडीएफ (खुले में शौचमुक्त) मामले में पीछे नही है। राजस्थान में 97.7 प्रतिशत गांव ओडीएफ मॉडल हैं। झुंझुनूं में 99.9 प्रतिशत गांव ओडीएफ मॉडल हैं। यह सब जन भागीदारी से हुआ।

उप राष्ट्रपति ने स्वच्छ राजस्थान’ अभियान का किया आगाज।
उप राष्ट्रपति ने स्वच्छ राजस्थान’ अभियान का किया आगाज।

कहा- झुंझुनूं की ओर पूरा देश देख रहा है

उप राष्ट्रपति ने कहा- राष्ट्रीय अभियान की शुरुआत झुंझुनूं से हो रही है। स्वच्छता ही सेवा को उजागर करती है। पूरा देश झुंझुनूं को देख रहा है। इस मिट्टी को नमन करता हूं। यहीं से 1989 में लोकसभा का सदस्य बना था। पीएम मोदी का देश की स्वच्छता में बड़ा योगदान है। हर घर शौचालय की शुरुआत उन्होंने 15 अगस्त 2014 को लाल किले से की थी।

वे महात्मा गांधी के सपने को मूल रूप दे रहे हैं। जनता ने कभी नहीं सोचा होगा कि हर घर टॉयलेट बनेगा। यह सिर्फ एक कल्पना थी। लेकिन 15 अगस्त 2014 को प्रधानमंत्री ने ठान लिया था। अब 10 साल में देश में 12 करोड़ शौचालय जमीनी हकीकत हैं। यह बदलावा साधारण नहीं है।

माताओं-बहनों की खुले में शौच जाने की मजबूरी खत्म

इस अभियान से वह अभिशाप खत्म हुआ जिसमें माताएं-बहनें खुले में शौच जाने के लिए मजबूर थीं। मेरा सौभाग्य है कि मैं झुंझुनूं से स्वच्छता अभियान की शुरुआत कर रहा हूं।

उन्होंने कहा- स्वच्छता पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। एक महापुरुष (पीएम मोदी) का जन्म 17 सितंबर को हुआ था। दूसरे महापुरुष (महात्मा गांधी) का जन्म 2 अक्टूबर को हुआ। दोनों के जन्म में एक पखवाड़े का फासला है। एक महापुरुष के जन्मदिन पर स्वच्छता की शुरुआत हो रही है और दूसरे की जयंती पर समापन। संबोधन से पहले उपराष्ट्रपति ने स्वच्छता को लेकर जनप्रतिनिधि सहित आमजन से वर्चुअली संवाद किया।

लांबी अहीर सरपंच नीरू यादव की तारीफ की

उप राष्ट्रपति ने झुंझुनूं जिले की लांबी अहीर गांव की सरपंच नीरू यादव की तारीफ करते हुए कहा- यूनाइटेड नेशन का हमने नाम ही सुना था। हमारी जिले की बेटी नीरू यादव ने यूनाइटेड नेशन सम्मेलन में भाग लेकर देश का नाम रोशन किया है। आप संसद में मेहमान के रूप में आमंत्रित हैं।

महिला सरपंच नीरू यादव को संसद आने का दिया न्योता।
महिला सरपंच नीरू यादव को संसद आने का दिया न्योता।

वनमंत्री संजय शर्मा बोले- मैं आपका भांजा

वनमंत्री संजय शर्मा ने पौधारोपण अभियान की जानकारी दी। ​​​​​​बताया- ​अलवर जिले की 11 विधानसभा में 36 लाख से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं। प्रधानमंत्री ने एक पौधा मां के नाम लगाने की बात कही थी। अब घर-घर अलख जगी है। आमजन पौधारोपण से जुड़ा है।

अलवर में लोग पौधे लगा रहे हैं और संरक्षण भी कर रहे हैं। एक एक पौधे को माताओं-बहनों ने गोद लिया है। पूरे राजस्थान में 7 करोड़ से अधिक पौधे लग चुके हैं। उप राष्ट्रपति ने पूछा- स्कूलों-संस्थानों में पौधारोपण के लिए क्या योजना है, आने वाले समय में कौन सी प्रेरणा देंगे?

वनमंत्री ने कहा- हर दिन एक पौधा लगाने का संकल्प ले रखा है। रोजाना एक पौधा लगाता हूं। जब मां के नाम पौधे का अभियान आया तो इमोशनली लोग जुड़े। जन अभियान चल रहा है। स्कूली बच्चे भी पौधे लगा रहे हैं। पौधा देकर घर में लगाने की प्रेरणा दे रहे हैं। घर या आसपास बच्चा पौधा लगाएगा तो उसकी देखभाल करेगा। उप राष्ट्रपति ने कहा- बधाई, आप अच्छा प्रयास कर रहे हैं, शुभकामनाएं। उप राष्ट्रपति ने बधाई दी तो शर्मा बोले- मामा की बधाई स्वीकार कर रहा हूं। आपका भांजा हूं। पूरा अलवर शहर आपका भांजा है।

वन मंत्री संजय शर्मा से संवात करते उप राष्ट्रपति। वन मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की बात से प्रेरित होकर हर दिन एक पौधा लगाने का संकल्प ले रखा है।
वन मंत्री संजय शर्मा से संवात करते उप राष्ट्रपति। वन मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की बात से प्रेरित होकर हर दिन एक पौधा लगाने का संकल्प ले रखा है।

जैसलमेर विधायक छोटू सिंह से किया संवाद

उप राष्ट्रपति ने जैसलमेर विधायक छोटू सिंह से संवाद किया। छोटू सिंह ने कहा- सर, आपसे दो बार मुलाकात हो चुकी है। विस्तार से चर्चा की है। जैसलमेर विश्व विख्यात है, हैरिटेज सिटी है। पर्यटन का मुख्य केंद्र है।

उप राष्ट्रपति ने पूछा- स्वच्छता के मापदंड सर्वोच्च हो इसके लिए क्या योजना है? इस पर विधायक ने कहा- शहर में स्वच्छता को लेकर अहम कदम उठाए हैं। दीवारों पर पेंटिंग, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है।  उप राष्ट्रपति बोले- बड़ा काम करते हैं। आश्वस्त हैं कि आप 2 अक्टूबर तक जैसलमेर को स्वच्छ कर देंगे। इस पर विधायक ने आश्वासन दिया है कि जैसलमेर को एकदम स्वच्छ कर दिया जाएगा।

उप राष्ट्रपति ने जैसलमेर विधायक छोटू सिंह से संवाद किया।
उप राष्ट्रपति ने जैसलमेर विधायक छोटू सिंह से संवाद किया।

टोंक जिला प्रमुख सरोज बंसल से की बात

उप राष्ट्रपति ने टोंक की जिला प्रमुख सरोज बसंल से संवाद किया। कहा- आपका पद बहुत महत्वपूर्ण है। पूरे जिले का आपको ज्ञान है। आपकी कार्य शैली भी महत्वपूर्ण है। स्वच्छता को लेकर क्या योजना बनाई है?

जिला प्रमुख सरोज ने कहा- भारत संस्कार और संस्कृति की भूमि है। बच्चा जब से गर्भ में आता है, तब से लेकर 16 संस्कार दिये जाते हैं। स्वच्छता का संस्कार भी उसमें जोड़ा जाए। संस्कारों की गिनती 17 की जाए। जिला प्रमुख ने कहा- स्वच्छता को लेकर टोंक में जागरूकता फैलाएंगे, संवाद करवाएंगे, शपथ दिलवाएंगे। कचरे से कलात्मक चीजें बनाएंगे।

अजमेर नगर निगम मेयर बृजलता से की बात

उप राष्ट्रपति ने अजमेर नगर निगम की मेयर बृजलता से संवाद किया। उप राष्ट्रपति ने कहा- आप ऐसे शहर की महापौर हैं, जहां स्वच्छता का बहुत बड़ा महत्व है। आपका शहर कचरा प्रबंधन में कीर्तिमान स्थापित करे, इसके लिए क्या योजना है। महापौर ने कहा- आम नागरिक को जागरूक कर रहे हैं। जनता को कोई शिकायत नही हैं। साफ सफाई का माकूल व्यवस्था है। सफाई कर्मियों का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है, ताकि वे स्वस्थ रहें, वे स्वस्थ रहेंगे तो शहर स्वच्छ रहेगा। उप राष्ट्रपति ने उन्हें सुझाव दिए- पेंटिंग प्रतियोगिता करवाएं, कचरे का प्रबंधन थीम हो तो बच्चों में उत्साह आएगा। वे जागरूक होंगे।

मेयर ने पेंटिंग प्रतियोगिताएं करवाने का आश्वासन दिया।

प्रतापगढ़ के सफाई मित्र तरुण से बात करते उप राष्ट्रपति। तरुण के साथ उनकी बेटी पूर्वा भी हैं।
प्रतापगढ़ के सफाई मित्र तरुण से बात करते उप राष्ट्रपति। तरुण के साथ उनकी बेटी पूर्वा भी हैं।

प्रतापगढ़ के सफाई मित्र तरुण से की बातचीत

उप राष्ट्रपति ने प्रतापगढ़ के सफाई मित्र तरुण से बात की। कहा- सफाई अभियान में आप और आपके मित्र सबसे ज्यादा भागेदारी हैं। आपका योगदान निर्णायक है। आपकी प्रेरणा हर व्यक्ति को प्रभावित करती है।

आपका काम गांधीजी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को पूर्ण आहुति देने जैसा है। आप लगे रहे। मैं आपको और आपके साथियों को देश की संसद देखने के लिए आमंत्रित करता हूं। इस दौरान आप मेरे मेहमान होंगे।

आपके जिला प्रशासन से मेरा ऑफिस आज ही संपर्क करेगा। अपने साथियों का चयन कीजिए, मैं आपका दिल्ली में स्वागत करूंगा।

उप राष्ट्रपति ने तरुण की बेटी पूर्वा से भी बातचीत की। पढ़ाई के बारे में पूछा। पूर्वा ने कहा- मेरे पापा आपसे बात कर रहे हैं, यह हमारे परिवार के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। हमें गर्व हो रहा है।

इस पर उप राष्ट्रपति ने कहा- आपसे बात कर मेरा बचपन याद आ गया। आपको भी स्पेशल आमंत्रण है। आपकी व्यवस्था मेरा ऑफिस करेगा। वहां हम चर्चा करेंगे।

नगर परिषद झुंझुनूं में 13.18 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले कचरा प्रबंधन प्लांट का शिलान्यास किया।
नगर परिषद झुंझुनूं में 13.18 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले कचरा प्रबंधन प्लांट का शिलान्यास किया।
नगर परिषद झुंझुनूं में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 500 किलोवाट सौर ऊर्जा संयंत्र का शिलान्यास किया।
नगर परिषद झुंझुनूं में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 500 किलोवाट सौर ऊर्जा संयंत्र का शिलान्यास किया।

लोकार्पण व शिलान्यास किया

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 500 किलोवाट सौर ऊर्जा संयंत्र का लोकापर्ण और 13.18 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले कचरा प्रबंधन प्लांट का शिलान्यास किया।

इस दौरान उप राष्ट्रपति ने सफाई मित्र सोना देवी व श्रीचंद को प्रतीक चिन्ह, प्रधानमंत्री आवास योजना में मंगेज को 30 हजार, अनिता और गूंजा को 60 -60 हजार, नमस्ते योजना में विनोद, विजेश, कैलाश, रामसिंह और विपिन को दीप स्तंभ देकर सम्मानित किया।

स्वच्छता ब्रांड ऐंबैस्डर छात्रा अंकिता क्यामसरिया व उसकी बहन को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया। उपराष्ट्रपति ने स्काउट के छात्रों से मुलाकात की और फोटो सेशन भी करवाया।

उप राष्ट्रपति और उनकी पत्नी सुदेश राजीविका की महिलाओं से बात करते हुए।
उप राष्ट्रपति और उनकी पत्नी सुदेश राजीविका की महिलाओं से बात करते हुए।

राजीविका स्टॉल का विजिट किया

राजीविका की स्टॉल पर ग्रामीण महिलाओं से उप राष्ट्रपति ने उत्पादों के बारे में बातचीत की। राजस्थानी पगड़ी और अगरबत्ती के बारे में जानकारी ली। स्वच्छ भारत मिशन के स्टॉल पर सामुदायिक शौचालय एवं कचरा निस्तारण केंद्र के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

यहां उप राष्ट्रपति जगदीश धनकड़, पत्नी सुदेश धनखड़ एवं कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधे लगाए।इस दौरान प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत, जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरि, सभापति नगमा बानो मौजूद रहीं।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कार्यक्रम स्थल पर स्काउट गाइड की स्टॉल पर स्काउट सीओ महेश कलावत के नेतृत्व में स्काउट कैडेट्स से मुलाकात की और फोटो सेशन करवाया।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कार्यक्रम स्थल पर स्काउट गाइड की स्टॉल पर स्काउट सीओ महेश कलावत के नेतृत्व में स्काउट कैडेट्स से मुलाकात की और फोटो सेशन करवाया।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शॉल पहनाकर और प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शॉल पहनाकर और प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया।

पूर्व सीएम खट्‌टर की योजनाओं की तारीफ

कार्यक्रम में शामिल हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्‌टर की तारीफ करते हुए बोले- इनकी पहचान पारदर्शी, उत्तरदायी शासन के रूप में है। मुख्यमंत्री रहते हुए छाप छोड़ी। योग्यता के आधार पर नौकरियां देने का वादा किया और उस पर खरे भी उतरे।

उन्होंने कहा- आज योग्य युवा घर में सोया हुआ भी हो तो पता चलता है कि उसकी नियुक्ति हो गई। यह बड़ा परिवर्तन है, पहले नौकरी सिफारिश और पर्ची से मिलती थी।

Related Articles