खेतड़ी नगर : खेतड़ी नगर में मंगलवार को शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 68वीं जिला स्तरीय छात्र-छात्रा वर्ग लॉन टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज सेवी जुगल किशोर थे, जबकि अध्यक्षता प्रधानाचार्य तातीजा प्रदीप मेहरड़ा ने की।
मुख्य अतिथि जुगल किशोर ने ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ करने की घोषणा की। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच वायु सैनिक और केंद्रीय स्कूल के बीच खेला गया। जिसमें वायु सैनिक की टीम ने जीत हासिल की। प्रतियोगिता संयोजक सिस्टर संगीता ने बताया कि तीनो वर्गों में 22 टीमों ने भाग लिया है, जिसमें अंडर 14 वर्षीय बालक वर्ग में चार, बालिका वर्ग में तीन, अंडर 17 बालक वर्ग में चार, बालिका वर्ग में तीन एवं अंडर 19 बालक वर्ग में पांच व बालिका वर्ग में तीन टीमों ने भाग लिया।
शारीरिक शिक्षक नरेश कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्धाटन मैच अंडर 17 बालक वर्ग में वायु सैनिक राजोता और केंद्रीय विद्वालय के बीच खेला गया, जिसमें वायु सैनिक राजोता ने केवी को 2-1 से परास्त कर उदघाटन में जीत लिया। दूसरा मुकाबला अंडर 19 बालक वर्ग में महात्मा गांधी स्कूल गोठड़ा व माधव उमावि के बीच खेला गया। जिसमें महात्मा गांधी स्कूल गोठड़ा ने माधव स्कूल को 2-0 के अंतर से हरा का मैच जीता।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जुगल किशोर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार के खेलों का आयोजन होने से युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। वर्तमान समय में युवा मोबाइल की लत का शिकार होने से खेलों से दूर होता जा रहा है,जो उनके भविष्य के लिए सही नहीं है। युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भागीदारी निभाने से शारीरिक व मानसिक विकास को बढ़ावा मिलता है। ऐसे में युवाओं को अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए खेलो में भाग लेना चाहिए।
ये रहे मौजूद इस मौके पर टीम प्रभारी शबनम, पर्यवेक्षक सरोज, नरेश चौधरी, मीना, संजय ठिवा, शेरसिंह कुड़ी, उर्मिला, राजवीर, राजबाला, सुनीता भूरिया सहित अनेक लोग मौजूद थे।