[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

स्वच्छता अभियान का किया शुभारंभ, केसीसी कर्मचारियों व अधिकारियों ने ली स्वच्छता की शपथ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

स्वच्छता अभियान का किया शुभारंभ, केसीसी कर्मचारियों व अधिकारियों ने ली स्वच्छता की शपथ

स्वच्छता अभियान का किया शुभारंभ, केसीसी कर्मचारियों व अधिकारियों ने ली स्वच्छता की शपथ

खेतड़ी नगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर मंगलवार को केसीसी प्रोजेक्ट के सौजंय से स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ केसीसी प्रशासन भवर परिसर में किया गया। केसीसी कार्यपालक निदेशक जीड़ी गुप्ता के नेतृत्व में आरएस सजवान ने कर्मचारियों व अधिकारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। जीड़ी गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि अपने आस-पास की जगह को स्वच्छ व साफ रखने की आदत डालनी चाहिए, उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति अपने आस-पास की जगह सफाई रखेगा तो पुरा क्षेत्र स्वच्छ व साफ रहेगा। कार्यक्रम आयोजक ऋचा भटनागर ने स्वच्छता अभियान के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता विषय पर क्वीज प्रतियोगिा का आयोजन हुआ।

इस मौके पर केसीसी महाप्रबंधक (खदान) पीड़ी बोहरा, संजू सी सेम, एस गुहा, मयूख चटर्जी, एसएम अल्ली, डा. गोपाल राठी, राहुल सिन्हा रॉय, वीके इंद्रा, मोहम्मद उस्मान, मन्नालाल जैदिया, विस्मे कुमार पांडा, नागेश राजपुरोहित, नारायण लाल, राजा आशीष, अश्वनी गुरावरिया, यशोराज मीणा, विनायक साहु, योगेश, रणजीत सिंह, अमरसिंह भालोठिया, जगदीश जोशी, इंद्रा कुमार, प्रियंका पारीक, सुधा शर्मा, रेनू, पार्वती देवी, मनोज लमोरिया, कुलदीप सक्सेना, अनूप सिंह, विकास धनखड़ आदि ने सफाई की शपथ ली।

Related Articles