जिला कलक्टर ने लिया तैयारियों का जायजा
जिला कलक्टर ने लिया तैयारियों का जायजा
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : महामहिम उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ की मंगलवार को झुंझुनूं जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले समारोह की तैयारियों का सोमवार को जिला कलक्टर रामावतार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने जायजा लिया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर वीआईपी स्टेज, कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था, वीआईपी प्रवेश एवं आमजन के प्रवेश, पार्किंग, पीने के पानी, विभागीय स्टॉलों सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामरतन सौंकरीया सहित विभागीय अधिकारी व पुलिस प्रशासन मौजूद रहा।