उपराष्ट्रपति आज आएंगे झुंझुनूं : भारत सरकार के स्वच्छता ही सेवा अभियान का करेंगे आगाज
उपराष्ट्रपति आज आएंगे झुंझुनूं : भारत सरकार के स्वच्छता ही सेवा अभियान का करेंगे आगाज
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : देश के महामहिम उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर झुंझुनूं आएंगे। उप राष्ट्रपति धनकड़ अपनी धर्मपत्नी सुदेश धनकड़ के साथ मंगलवार सुबह 07.15 बजे दिल्ली एयरपोट से हैलीकॉप्टर द्वारा झुंझुनूं के लिए रवाना होंगे। सुबह 8.20 बजे वे झुंझुनूं हवाई पट्टी पंहुचेंगे। 8.25 बजे वे हवाई पट्टी से रवाना होकर शहीद पीरू सिंह राउमावि के खेल मैदान में स्वच्छता ही सेवा अभियान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। इसके बाद सुबह 10 बजे वे कार्यक्रम स्थल से हवाई पट्टी के लिए रवाना होंगे और सुबह 11.15 बजे वे हैलीकॉप्टर द्वारा दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।