[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बिना परमिट के चल रही 2 बस सीज:बस ड्राइवर को किया पाबंद, आरसी की डेट मिली एक्सपायर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़देशराजस्थान

बिना परमिट के चल रही 2 बस सीज:बस ड्राइवर को किया पाबंद, आरसी की डेट मिली एक्सपायर

बिना परमिट के चल रही 2 बस सीज:बस ड्राइवर को किया पाबंद, आरसी की डेट मिली एक्सपायर

चूरू : चूरू-तारानगर रूट पर बिना इंश्योरेंस, बिना टैक्स और बिना परमिट के चलने वाली दो निजी बसों को रविवार दोपहर चूरू डीटीओ ऑफिस के इंस्पेक्टर रोबिन सिंह ने सीज कर दिया है। दोनों बसों की आरसी की डेट एक्सपायर हो चुकी हैं।

डीटीओ इंस्पेक्टर रोबिन सिंह ने बताया कि चूरू-तारानगर रूट पर दो निजी बस चल रही थी। जिनमें एक बस की आरसी साल 2022 में सरेंडर थी और दूसरी की आरसी 2023 में सरेंडर थी। इसके बाद भी दोनों का संचालन लगातार जारी था। इंस्पेक्टर रोबिन सिंह ने बताया कि दोनों बसों की आरसी सरेंडर होने के अलावा बिना इंश्योरेंस, बिना फिटनेस, बिना टैक्स और बिना परमिट के बसों का संचालन कर यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था। रोबिन सिंह ने बताया कि रविवार को दोनों को सीज किया गया है। इसके अलावा बस ड्राइवर को भी पाबंद किया गया है। उन्होंने बताया कि इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। बस ड्राइवर से पूछने पर यह बस रणवीर कस्वां की बताई गई है। इंस्पेक्टर ने दोनों बसों को सीज कर दिया है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles