राजगढ : चूरू के राजगढ थाना क्षेत्र में बहल रेलवे फाटक के पास एक बंद मकान में शनिवार देर शाम बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। घर से धुआं उठने के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर राजगढ़ पुलिस और नगरपालिका की दमकल मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाया।
घटना में कॉन्स्टेबल मनोज कुमार ने बहादुरी का परिचय देते हुए घर की छत पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड के माध्यम से तथा खिड़की को तोड़कर घर में पानी डाला। हालांकि नुकसान का पता नहीं चला है। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि शाम को अचानक बिजली के वॉल्टेज बढ़ गए। जिससे कई घरों में बिजली के उपकरण जल गए। वहीं, बंद घर में आग लग गई।
थानाधिकारी पुष्पेंद्र झाझड़िया ने बताया कि घर मालिक को सूचना दे दी गई है। आग पर भी नियंत्रण पा लिया गया है। आज के कारण घरेलू सामान जलने की जानकारी मिली है। मगर वास्तविक स्थिति जांच के बाद ही पता चलेगा। हादसे के दूसरे दिन भी इसका कोई मामला दर्ज नहीं हुआ।