[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ताईक्वाड प्रतियोगिता में वायू सैनिक ने लहराया परचम, खिलाड़ियों का किया सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़देशराजस्थान

ताईक्वाड प्रतियोगिता में वायू सैनिक ने लहराया परचम, खिलाड़ियों का किया सम्मान

ताईक्वाड प्रतियोगिता में वायू सैनिक ने लहराया परचम, खिलाड़ियों का किया सम्मान

खेतड़ी नगर : वायू सैनिक अकादमी स्कूल राजोता के खिलाड़ियों ने नीमकाथाना में आयोजित जिला स्तर ताईकवाड़ प्रतियोगिता में पांच खिलाड़ियों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर सफलता का परचम लहराया। खिलाड़ियों का शनिवार को स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सचिव रवि सिहाग थे जबकी की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सविता सिहाग ने की। रवि सिहाग ने बताया कि नीमकाथाना में जिला स्तरीय ताईक्वाड प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें 55 किलो अंडर 17 छात्र वर्ग में प्रवीण कुमार, अंडर 19 छात्रा वर्ग में खुशी, 50 किलो अंडर 19 छात्रा वर्ग में नेहा, अंडर 17 में 52 किलो में वंशिका व 55 किलो अंडर 17 में खुशबु ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता। इसी प्रकार 35 किलो अंडर 17 छात्रा वर्ग में कंचन, 45 किलो में आशा व 47 किलो में दिशा गुर्जर ने द्वीतिय स्थान प्राप्त कर सिल्वर पदक प्राप्त किया। अंडर 17 छात्रा वर्ग बैडमिंटन प्रतियोगिता में भूमिका, प्रियांशी, रितिका ने भी स्कूल का नाम रोशन किया। भूमिका का बैडमिंटन में राज्य स्तर पर चयन हुआ। अतिथियों ने खिलाड़ियों को प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कोच दीपक कुमार, आम्रपाली भारद्वाज, अनिरूध डागर, विक्रम सिहाग, राजकुमार, अंजू, हितेश डागर नितिन कुमार सहित स्कूल स्टॉफ एवं बच्चे मौजूद थे।

Related Articles