जल झूलनी एकादशी के अवसर पर राजस्थान जल महोत्सव 2024 का आयोजन
जल झूलनी एकादशी के अवसर पर राजस्थान जल महोत्सव 2024 का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नरेश कुमार सैनी
सिंघाना : शनिवार को जल झूलनी एकादशी के अवसर पर राजस्थान जल महोत्सव 2024 का आयोजन ग्राम पंचायत ढाणा में बालापिर तालाब के पास किया गया। यह कार्यक्रम ग्राम पंचायत और ब्लॉक स्तर पर राज्य सरकार के निर्देश पर आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि वाटर शेड एक्सईएन मनोज गौड, विकास अधिकारी दारा सिंह, सहायक विकास अधिकारी अरविंद गौड थे, जबकि अध्यक्षता ढाणा के सरपंच विकास सैनी ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत विधि-विधान से तालाब की पूजा-अर्चना से की गई। अतिथियों ने जल महोत्सव का महत्व बताते हुए लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया। विकास अधिकारी दारा सिंह ने सभी उपस्थित लोगों को जल संरक्षण और स्वच्छता की शपथ दिलाई। एक्सईएन मनोज गौड ने बताया कि इस वर्ष जल संग्रहण की स्थिति पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर रही है, जिसके चलते राज्य सरकार ने जल महोत्सव का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आमजन को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करना था। अंत में, सरपंच विकास सैनी ने सभी उपस्थित अतिथियों और लोगों का धन्यवाद किया।