राजस्थान जल महोत्सव के अवसर पर ली जल सरंक्षण एवं वृक्षो के देखभाल की शपथ
राजस्थान जल महोत्सव के अवसर पर ली जल सरंक्षण एवं वृक्षो के देखभाल की शपथ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मफ आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : राजस्थान जल महोत्सव 2024 के तहत शनिवार को पंचायत समिति अलसीसर के सामने स्थित मरोदिया तालाब पर जल महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अलसीसर सरपंच हारूण भाटी, उप वन संरक्षक बनवारी लाल नेहरा, उपखण्ड अधिकारी चन्द्र प्रकाश वर्मा अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान जल सरंक्षण एवं वृक्षो के देखभाल की शपथ ली। इस दौरान अतिथियों द्वारा वृक्षआरोपण भी किया गया । अतिथियों ने मनुष्य जीवन में जल एवं वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डाला। विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।
इस दौरान सीबीईओ राजेन्द्र खीचड़, अधिक्षण अभियन्ता कृष्ण कुमार बाबल, जल संसाधन सहायक अभियन्ता अभिषेक सैनी, सहायक विकास अधिकारी भागीरथ सिंह थे । मंच का संचालन संजय शर्मा टमकोर द्वारा किया गया ।