मेहाड़ा जाटूवास स्कूल के 23 बच्चों का फुटबाल प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर हुआ चयन
मेहाड़ा जाटूवास स्कूल के 23 बच्चों का फुटबाल प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर हुआ चयन

मेहाड़ा जाटूवास : मेहाड़ा जाटूवास की राउमावि के 23 विद्वार्थियों का राज्य स्तर फुटबाल प्रतियोगिता में चयन होने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करणसिंह जोरासिया ने की। प्रधानाचार्य करणसिंह जोरासिया ने बताया कि नांगलिया गजुरवास में आठ सितंबर से 12 सिंतबर तक 68वीं छात्र-छात्रा वर्ग अंडर 17 व 19 जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें अंडर 19 छात्र-छात्रा दोनों वर्गो में स्कूल के खिलाड़ी प्रथम स्थान पर रहे। सुरेंद्र बड़ेसरा ने बताया की मेहाड़ा जाटूवास स्कूल स्कूल के 23 बच्चों का राज्य स्तर फुटबॉल प्रतियोगिता में चयन हुआ है, उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर 19 वर्षीय बालक एवं बालिका वर्ग में 11-11 एवं 17 वर्षीय बालक वर्ग में एक छात्र का चयन हुआ है, राज्य स्तर प्रतियोगिता में मेहाड़ा जाटूवास स्कूल ने सर्वाधिक 23 बच्चों का चयन होने पर इतिहास रच डाला। उन्होंने बताय कि स्कूल के 19 वर्षीय छात्र वर्ग सीकर में, छात्रा वर्ग अलवर में व 17 वर्षीय छात्र वर्ग के खिलाड़ी बारां में 17 सितंबर से 23 सिंतबर तक आयोजित होने वाली राज्य स्तर प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। राज्य स्तर पर चयनित होने वाले खिलाड़ियों को प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर ओमवत्ती भांबू, कोच सोनू सहित आदि मौजूद थे।