अनूपगढ़ का नाबालिग स्टूडेंट सीकर में लापता:हॉस्टल से कोचिंग सेंटर जाने का कह कर निकला था, अभी तक नहीं लगा सुराग
अनूपगढ़ का नाबालिग स्टूडेंट सीकर में लापता:हॉस्टल से कोचिंग सेंटर जाने का कह कर निकला था, अभी तक नहीं लगा सुराग

सीकर : हॉस्टल से कोचिंग के लिए गए नाबालिग लड़के के लापता हो जाने का मामला सामने आया है। नाबालिग का अभी तक कहीं कोई सुराग नहीं लगा। मामला सीकर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र का है।
पुलिस को दी रिपोर्ट में लड़के के परिजनों ने बताया कि उनका 17 साल का नाबालिग लड़का घड़साना मंडी, अनूपगढ़ का रहने वाला है जो पिछले काफी समय से सीकर के एक प्राइवेट कोचिंग संस्थान में पढ़ाई करता है। लड़का कोचिंग के पास ही हॉस्टल में रहता है। लड़का दोपहर 12:30 बजे हॉस्टल से कोचिंग के लिए निकला था लेकिन वापस हॉस्टल नहीं पहुंचा। जिसके बाद हॉस्टल संचालक ने परिजनों को सूचना दी।
परिजनों ने लड़के की आस-पास काफी तलाश की और दोस्तों, रिश्तेदारों के यहां भी पता किया लेकिन अभी तक लड़के का कोई सुराग नहीं लगा। फिलहाल पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई प्रभु सिंह कर रहे हैं।