[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

स्काउट गाइड ने निकाली जल महोत्सव रैली, बोली नन्ही जुबान जल का करें संरक्षण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

स्काउट गाइड ने निकाली जल महोत्सव रैली, बोली नन्ही जुबान जल का करें संरक्षण

स्काउट गाइड ने निकाली जल महोत्सव रैली, बोली नन्ही जुबान जल का करें संरक्षण

झुंझुनूं : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान में स्काउट गाइड द्वारा जिला कलेक्टर परिसर से राजस्थान जल महोत्सव 2024 अभियान के अंतर्गत जल संरक्षण एवं संवर्धन रैली का आयोजन किया गया। सी. ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि रैली प्रारंभ होने से पूर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामरतन सोकरिया ने स्काउट्स गाइड्स को संबोधित करते हुए कहा कि जल संरक्षण समय की महत्ती आवश्यकता है ,क्योंकि वर्तमान परिपेक्ष में जल काफी गहराई तक चला गया है तथा पृथ्वी के भूभाग में पीने योग्य जल की मात्रा बहुत कम है, अतः जल संसाधनों का अत्यधिक दोहन नहीं करते जल का सदुपयोग करें एवं स्काउट गाइड के माध्यम से आमजन को प्रेरित किया जाए कि वह जल का संरक्षण करें।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने स्काउट गाइड्स को जल संरक्षण हेतु शपथ भी दिलवाई।

कार्यक्रम के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा मनोज ढाका ने संबोधित करते हुए कहा कि जल ही जीवन है, हमें अपने दैनिक जीवन में जल का सदुपयोग करते हुए इसे भविष्य की पीढ़ी हेतु सुरक्षित, सरंक्षित करने का कार्य भी करें क्योंकि झुंझुनूं जिले का जलस्तर निरंतर काम होता जा रहा है अतः समन्वित प्रयास करते हुए हमें जल संरक्षण की ओर अपना कदम बढ़ाना चाहिए।

इस अवसर पर जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता अभिषेक कुमार सैनी ने कहा कि राज्य सरकार के आदेश अनुपालना में कल दिनांक 14 सितंबर को अलसीसर पंचायत समिति के सामने स्थित तालाब पर जल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। आमजन को जागरूक करने हेतु स्काउट गाइड के माध्यम से रैली का आयोजन किया गया जो की सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले अग्रणी संगठन है ।

इस अवसर पर सी. ओ. स्काउट महेश कालावत ने कहा कि स्काउट गाइड के माध्यम से जिले में जगह-जगह जल संरक्षण एवं संवर्धन के कार्यक्रम आयोजित किया जाकर आमजन को जल संरक्षण हेतु प्रेरित किया जाएगा। राजस्थान जल महोत्सव रैली के अंतर्गत 23 विद्यालयों के 250 से अधिक स्काउट गाइड ने सहभागिता की , रैली को अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो कलेक्टर सर्कल, नगर परिषद, बस स्टैंड, जेपी जानू स्कूल होते हुए स्काउट गाइड कार्यालय पहुंची।
जहां पर स्काउट गाइड्स ने जल संरक्षण हेतु पुनः प्रतिज्ञा ली।

इस अवसर पर स्काउट गाइड संगठन के सचिन बंसीलाल, विजय गर्वा, राजेश शर्मा, रामकिशन सैनी, अनिता सुनीता, दीपिका, दर्शना, रिद्धि, मोहम्मद जाबिर ,सुनील, दिनेश, शक्ति सिंह, राजेंद्र सिंह भाटी, रामसिंह कुलहरी, अधीक्षण अभियंता कृष्ण कुमार बाबल, जल संसाधन विभाग के अजय सैनी, कपिल कुमार आदि उपस्थित रहे।

Related Articles