सुजानगढ़ : निकटवर्ती गांव तंवरा (डीडवाना- कुचामन) के खनन क्षेत्र में बुधवार शाम सड़क धंस गई। करीब 100 फीट से ज्यादा गहरा गड्ढा हो गया। गनीमत ये रही की कोई जनहानि नहीं हुई। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों तेज बारिश के कारण खान की दीवार कमजोर हो गई थी। नीचे से जर्जर होने से सड़क के मलबे ने जगह छोड़ दी। ऐसे में 50 फीट तक सड़क भी धंस गई। खान मालिक मूलाराम ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से तारबंदी करा दी गई। बारिश से दीवार कमजोर होने से सड़क भी चपेट में आ गई।
घटना के बाद ग्रामीणों ने आक्रोश जताया। ग्रामीणों ने कहा कि ये मुख्य रास्ता है। खान मालिक रास्ते को जल्द दुरुस्त करवाएं, क्योंकि सामने बालाजी मंदिर है। महेंद्रसिंह पंवार व दिनेश शर्मा ने बताया कि जहां रास्ता था, वहीं बनाया जाए। डूंगरी बालाजी की साइड में रास्ता नहीं बनाया जाए।