[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पपुरना के स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की दरकार:7 महीने से खाली पड़ा है पद, एसडीएम को दिया ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पपुरना के स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की दरकार:7 महीने से खाली पड़ा है पद, एसडीएम को दिया ज्ञापन

पपुरना के स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की दरकार:7 महीने से खाली पड़ा है पद, एसडीएम को दिया ज्ञापन

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के पपुरना के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पिछले सात माह से डॉक्टर नहीं होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने गुरुवार को पंचायत समिति मे आयोजित जनसुनवाई मे एसडीएम सविता शर्मा को ज्ञापन देकर पीएचसी पपुरना मे डॉक्टर लगाने की मांग की।

एडवोकेट निरंजन लाल सैनी ने बताया राजकीय प्राथमिक सेहत केंद्र पपुरना पर पिछले 7 महीने से कोई भी डॉक्टर नहीं हैं। मौसमी बीमारियों के चलते स्वास्थ्य केंद्र में रोज लगभग ओपीडी मे 150 से ज्यादा मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं। खेतड़ी उपखंड क्षेत्र का सबसे बड़ा पीएचसी पपुरना ही है। मरीज को इलाज के लिए भटकना पड रहा है। स्वास्थ्य केंद्र का लाभ डॉक्टर के रिक्त पद के चलते नहीं मिल पा रहा है। आपातकालीन में भी डॉक्टर की अस्पताल में व्यवस्था होनी चाहिए, लेकिन अस्पताल के समयावधि के पश्चात कोई भी डॉक्टर अस्पताल में नहीं मिलता हैं, जिससे ग्रामीणों एवं मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पपुरना के अंतर्गत नौ सब सेंटर बंधा की ढाणी, लालगढ, राजकुमारपुरा, जाट की ढाणी, संजयनगर, गाडराटा, प्रतापपुर देवनगर आते हैं ओर चार बड़ी ग्राम पंचायत का क्षेत्र पपुरना, रामकुमारपुरा, संजयनगर, गाडराटा है। जिनकी आबादी लगभग 36 हजार से अधिक है। इस दौरान ग्रामीणों ने पीएचसी में जल्द डॉक्टर लगाने की मांग की है।

इस दौरान एसडीएम सविता शर्मा ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से बात कर जल्द व्यवस्था करवाने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर शुभम महराणिया, नितेश जागिड, सुभाष सैनी, मखन लाल, राजेंद्र कुमार टेलर, तोफिक, मनीष सैनी करमाडी, करण सैनी, चिमन, मनजीत, योगेश जाँगिड, जाकिर, राहुल सैनी, जितेंद्र, सोहेल, राकेश कुमार सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles