ग्राम शिमला व रवा के बीच बनबीर वाला में बाबा भरथरी का विशाल मेला लगा
सांस्कृतिक कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : ग्राम पंचायत रवा व शिमला की मिलन स्थली बनबीर वाला में बाबा भरत हरी का 11 सितंबर बुधवार को विशाल मेला भरा। मेले में 100 रुपए से लेकर 21000 तक की कुश्ती करवाई गई। तथा कबड्डी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता रवा व छितरौली के मध्य हुआ जिसमें छितरोली की टीम विजेता रही। विजेता टीम को 51 सौ रुपए का इनाम दिया गया। 21 हजार की कुश्ती मेघनवास व बागोत के पहलवानों के बीच हुई। जो बराबरी पर छूटी। मेले में सुबह 10 बजे से प्रसिद्ध कलाकार हरिराम यादव एंड पार्टी ने सुंदर संस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।
प्रसिद्ध डांसर संगीता यादव, हरिराम यादव, डांसर मुस्कान, डांसर साहिबा, सावल राम चंदेला, बनवारी, महेंद्र, भगवान सहाय आदि ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। कार्यक्रम में भारी जनसैलाब उमड़ा। मेले में सुबह से ही भक्तो का तांता लग गया। मंदिर पुजारी मुसाराम ने दीप प्रज्वलित कर मेले का विधिवत शुभारंभ किया। सरपंच रोशनी देवी ने बताया कि मेले में 4 बजे से कुश्ती व कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मेले में प्रातः से ही दर्शनर्थियों का लंबा तांता लगा रहा सभी अपनी बारी का इंतजार करते रहे। मेले में पहलवान पंजाब व हरियाणा से आते है लड़कियां भी कुश्ती में भाग लेती हैं। मेले का मुख्य आकर्षण रंग-बिरंगी दुकान रहे।
इस अवसर पर रोशनी देवी सरपंच, पूर्व सरपंच मोहर सिंह, ठाकुर सिंह, रामनिवास, सत्येंद्र बाबूजी, हनुमान पच, शिवचरण पंच, अशोक कुमार, बंटी युवा नेता, सुरेंद्र सरपंच, प्रदीप ठेकेदार, भूपेंद्र ठेकेदार, रामसिंह कराना, ओमप्रकाश जेवरिया, चंदगीराम जेवरिया, सुनील खातीपुरा, राजकुमार, गुरुदयाल बाबूजी, सुनील अवाना, डॉक्टर सुभाष सहित हजारों लोग मौजूद थे।